68500 शिक्षक भर्ती (shikshk-bharti) की लिखित परीक्षा टल गई, लेकिन अभी मंडलों में रहेंगे शिक्षक भर्ती (shikshk-bharti) के प्रश्न व उत्तर पत्रक
68500 शिक्षक भर्ती (shikshk-bharti) की लिखित परीक्षा टल गई, लेकिन अभी मंडलों में रहेंगे शिक्षक भर्ती (shikshk-bharti) के प्रश्न व उत्तर पत्रक
इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों की 68500 शिक्षक भर्ती(shikshk-bharti) की लिखित परीक्षा टल गई है लेकिन, अफसरों ने अब भी जल्द इम्तिहान कराने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। इसीलिए मंडल मुख्यालयों पर भेजे गए परीक्षा के प्रश्न व उत्तर पत्रक के साथ ही अन्य सामग्री परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय (Exam Regulatory Authority Office) में वापस नहीं मंगाया गया है, बल्कि संबंधित जिलों को निर्देश दिया गया है कि वह उन्हें अगले आदेश तक सुरक्षित रखें। इस मामले की हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई जारी है और जल्द ही अंतिम फैसला होना है।
विभागीय अफसर अब यह परीक्षा जून या फिर जुलाई में होने के संकेत दे रहे हैं लेकिन, परीक्षा नियामक प्राधिकारी (Exam Regulatory Authority) सचिव डा. सुत्ता सिंह ने सभी मंडल मुख्यालयों के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों व जिला विद्यालय निरीक्षकों (Joint Education Directors and District School Inspectors) को नया निर्देश जारी किया है। कहा गया है कि वह अगले आदेश तक परीक्षा से संबंधित प्रश्न व उत्तर पत्रक सहित अन्य सामग्री वहीं सुरक्षित रखें। कयास लगाए जा रहे हैं कि विभाग जल्द परीक्षा कराने की तैयारी में जुट गया है। संकेत हैं कि हाईकोर्ट का आदेश आते ही उसका अनुपालन होगा। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण प्रक्रिया भी तेजी से पूरी की जाएगी, ताकि जितनी जल्दी हो इम्तिहान पूरा कराया जाए।
68500 शिक्षक भर्ती (shikshk-bharti) की लिखित परीक्षा टल गई, लेकिन अभी मंडलों में रहेंगे शिक्षक भर्ती (shikshk-bharti) के प्रश्न व उत्तर पत्रक
Reviewed by Anonymous
on
March 14, 2018
Rating:
No comments: