सड़क पर पड़ी मिलीं बोर्ड परीक्षा (Board examination) की उत्तर पुस्तिकाएं
कन्नौज : मानीमऊ में जीटी रोड किनारे यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं (Intermediate test answer sheets) पड़ी मिलीं। कॉपियों का बंडल गोरखपुर के एक कालेज का है जो गुरुवार सुबह भट्ठा मजदूर को मिला। उसके मालिक ने सूचना पुलिस को दी तो हलचल मच गई। हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारी इससे अनजान रहे। पुलिस ने उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल कब्जे में लेकर पड़ताल कर रही है। सुबह करीब छह बजे हरदोई मोड़ के पास एक भट्ठा मजदूर काम के लिए जा रहा था। उसे सड़क किनारे जूट की पैकिंग में कुछ पड़ा मिला। वह उसको लेकर आसपास के लोगों तक पहुंचा। पता चला कि पैकेट इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का है। भट्ठा मालिक की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। बंडल देखा गया तो पता चला कि वह गोरखपुर के श्रीमती रेशमा रावत कृषि इंटर कालेज का है। बंडल के ऊपर कुल संख्या 29 अंकित मिली है। मामले को लेकर जब जिला विद्यालय निरीक्षक विमलेश विजयश्री से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिले में तीन केंद्रों पर आईं सभी पुस्तिकाएं पूरी हैं। वह बंडल संबंधित जिले का नहीं है।
सड़क पर पड़ी मिलीं बोर्ड परीक्षा (Board examination) की उत्तर पुस्तिकाएं
Reviewed by Anonymous
on
March 17, 2018
Rating:
No comments: