Search This Blog

अब भ्रष्ट अफसरों (Corrupt officials) से अपराधियों जैसी निर्ममता (Cruelty like criminals), नौकरी तो जाएगी ही, काली कमाई भी जब्त होगी: CM योगी

अब भ्रष्ट अफसरों (Corrupt officials) से अपराधियों जैसी निर्ममता (Cruelty like criminals), नौकरी तो जाएगी ही, काली कमाई भी जब्त होगी: CM योगी


लखनऊ : गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव (Lok Sabha by-election) में हार के बाद किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में पहली बार पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्ट अफसरों पर नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा समझने के लिए साल भर का समय काफी होता है। जो नहीं समङो हैं, उनसे सरकार उसी निर्ममता से पेश आएगी जैसा अपराधियों के साथ आ रही है। ऐसे लोगों की न केवल नौकरी जाएगी बल्कि उनकी काली कमाई भी जब्त होगी। गुरुवार को राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उप चुनाव में हार के कारणों पर भी खुलकर बात की। कहा कि हार की मुख्य वजह कार्यकर्ताओं का अति आत्मविश्वास (Self-confidence) रही। गोरखपुर के हर दौरे में मुझसे कहा गया कि जीत में कोई संदेह नहीं। मैंने टोका भी, कहा कि चुनाव और परीक्षा में यह रवैया ठीक नहीं। कार्यकर्ता निष्क्रिय हुए तो वोटर उदासीन। वे वोट डालने ही नहीं निकले। गोरखपुर में प्रत्याशी की बीमारी भी एक वजह रही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में जीत से न हम खुश होते हैं न हार से दुखी। जीत साथ में जवाबदेही लेकर आती है और हार सबक। हार के इस सबक ने हमें खाई में गिरने के पहले संभलने का मौका दे दिया। 2019 में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में बेहतर करेंगे। प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों  (Lok Sabha seats) पर भाजपा जीतेगी।
अब भ्रष्ट अफसरों (Corrupt officials) से अपराधियों जैसी निर्ममता (Cruelty like criminals), नौकरी तो जाएगी ही, काली कमाई भी जब्त होगी: CM योगी अब भ्रष्ट अफसरों (Corrupt officials) से अपराधियों जैसी निर्ममता (Cruelty like criminals), नौकरी तो जाएगी ही, काली कमाई भी जब्त होगी: CM योगी Reviewed by Anonymous on March 17, 2018 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.