डीआइओएस (DIOS) 19 तक भेजें मान्यता की सत्यापन रिपोर्ट (Verification report): बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव
डीआइओएस (DIOS) 19 तक भेजें मान्यता की सत्यापन रिपोर्ट (Verification report): बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव
इलाहाबाद : एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षिक सत्र (New academic session) में विद्यालयों को मान्यता देने के लिए बोर्ड प्रशासन ने मंगलवार को समय सारिणी जारी (Timetable release) कर दी है। ‘दैनिक जागरण’ ने सोमवार को ही खबर दी थी कि मान्यता समिति की तीन दिनी बैठक 26 से 28 मार्च तक होने जा रही है और इसी माह नए कालेजों, विषय व संकाय आदि की मान्यता मिलेगी। उस पर मुहर लग गई है।बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने जिला विद्यालय निरीक्षकों (District school inspectors) को भेजे निर्देश में कहा है कि मान्यता की वेबसाइट फिर से खोल दी गई है। डीआइओएस लंबित विद्यालयों की सत्यापन रिपोर्ट (Verification report) हर हाल में 19 मार्च तक अपलोड कर दें, ताकि मान्यता समिति को निर्णय लेने में सहूलियत हो। ज्ञात हो कि पहले 22 से 25 मार्च तक बैठक कराने की योजना बनी थी लेकिन, हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने के निर्देश पर उसे टाल दिया गया। 1अफसरों ने शासन को अवगत कराया कि नए सत्र के पहले मान्यता निर्गत (Validation issue) न होने से यदि उसे कोर्ट में चुनौती दी गई तो जवाब देना मुश्किल होगा। ऐसे में यह तय हुआ कि इसी माह बैठक कराकर निर्णय किया जाए। योगी सरकार के निर्देश पर पहली बार मान्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। तय समय में करीब सात हजार से अधिक मामले आए। उनमें से करीब चार हजार में डीआइओएस ने सत्यापन रिपोर्ट (Verification report) लगा दी है, बाकी अधर में है। इसके लिए एक सप्ताह का अलग से समय दिया गया है। 20 मार्च से क्षेत्रीय कार्यालय उनकी जांच करके रिपोर्ट देंगे, तब वह प्रकरण समिति के समक्ष रखे जाएंगे। सचिव ने बताया कि 26 मार्च को इलाहाबाद और मेरठ, 27 को बरेली व वाराणसी, जबकि 28 को नवसृजित गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के स्कूलों की मान्यता के लिए बैठकें होंगी। इसमें नए विद्यालय, विषय, संकाय आदि के अलग-अलग प्रकरण हैं। तैयारी है कि 28 मार्च को शाम को रिपोर्ट शासन को अनुमोदन के लिए भेज दी जाएगी, ताकि 31 मार्च को देर रात्रि तक उस पर मुहर लग जाए। उसके बाद संबंधित जिलों को आदेश निर्गत (Order issued) किए जाएंगे।
डीआइओएस (DIOS) 19 तक भेजें मान्यता की सत्यापन रिपोर्ट (Verification report): बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव
Reviewed by Anonymous
on
March 14, 2018
Rating:
No comments: