परिवार नियोजन (family planning) से सरकार ने मोड़ लिया मुंह: केंद्र ने कर्मचारियों को मिलने वाला परिवार नियोजन भत्ता बंद (Allowance closing) किया
परिवार नियोजन (family planning) से सरकार ने मोड़ लिया मुंह: केंद्र ने कर्मचारियों को मिलने वाला परिवार नियोजन भत्ता बंद (Allowance closing) किया
जनसंख्या नियंत्रण (Population control) देश के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है, लेकिन केंद्र सरकार ने बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने की मुहिम में शामिल हुए अपने कर्मचारियों से मुंह मोड़ लिया है। सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए नसबंदी कराने वाले कर्मियों को पिछले 39 वर्षों से दिया जा रहा परिवार नियोजन भत्ता बंद कर दिया है। नसबंदी कराकर (By sterilization) भत्ता ले रहे दिल्ली पुलिस के सिपाही बाबूलाल मिठरवाल ने परिवार नियोजन भत्ता बंद किए जाने को चुनौती दी है। बाबूलाल ने इसके खिलाफ केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) में याचिका दाखिल की है। इस पर 16 मार्च शुक्रवार को सुनवाई होनी है।
केंद्र सरकार (central government) ने जनसंख्या नियंत्रण हेतु परिवार नियोजन (family planning) को बढ़ावा देने के लिए 4 दिसंबर, 1979 को एक ऑफिस मेमोरेंडम जारी कर दो या तीन बच्चों के बाद नसबंदी कराने वाले केंद्रीय कर्मचारियों (Central staff) को विशेष प्रोत्साहन देते हुए परिवार नियोजन भत्ता देने की घोषणा की थी। यह भत्ता नसबंदी कराने वाले सभी कर्मियों को समान रूप से मिलता था। यह भत्ता पूरी नौकरी के दौरान मिलना तय था। लेकिन सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें स्वीकार करते हुए गत जुलाई से परिवार नियोजन भत्ता बंद कर दिया है। वेतन आयोग का कहना था कि अब जनसंख्या नियंत्रण के लिए अलग से परिवार नियोजन भत्ता देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि छोटे परिवार के प्रति लोगों में स्वयं ही जागरुकता बढ़ गई है।
दिल्ली पुलिस के सिपाही (Delhi Police Separate) बाबूलाल मिठरवाल ने वकील ज्ञानंत सिंह के जरिये याचिका दाखिल कर परिवार नियोजन भत्ता बंद किए जाने को चुनौती दी है। कैट के समक्ष दाखिल याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता बाबूलाल ने 2003 में नौकरी ज्वाइन की। उसने 1979 के केंद्र सरकार के ऑफिस मेमोरेंडम में परिवार नियोजन भत्ते के लिए दी गई शर्त के मुताबिक 2 बच्चों के बाद 1 मार्च, 2011 को अपनी नसबंदी करा ली। नसबंदी कराने का प्रमाणपत्र जमा कराने के बाद उसे 2 मार्च 2011 से वेतन के साथ 210 रुपये परिवार नियोजन भत्ता (Family planning allowance) मिलने लगा, जो कि जून 2017 तक जारी रहा। लेकिन जुलाई से यह भत्ता मिलना बंद हो गया।
भत्ता बंद (allowance close) करने के आदेश को चुनौती देते हुए कहा गया है कि यह भत्ता उसे नसबंदी कराने के कारण मिल रहा था और जारी आदेश के मुताबिक, पूरी नौकरी के दौरान यह मिलना था। उसने परिवार नियोजन भत्ता पाने के लिए नसबंदी करा कर जनसंख्या नियंत्रण का स्थायी तरीका अपनाया है। भत्ता बंद किया जाना उसके जीवन के मौलिक अधिकार का हनन है। भत्ता बंद (allowance close) करने का आदेश रद करने की मांग करते हुए सिपाही बाबूलाल ने कहा है कि उसने नसबंदी करा कर सरकारी आदेश में दिए गए दायित्व का निर्वाह किया है। अब सरकार अपने दायित्व से मुंह नहीं मोड़ सकती। नसबंदी के जरिये उसने शरीर में स्थायी बदलाव कराया है, जिसे बदला नहीं जा सकता। ऐसे में सरकार उसे लाभ से वंचित नहीं कर सकती। यह भी कहा है कि परिवार नियोजन भत्ता बंद किया जाना जनसंख्या नियंत्रण (Population control) मुहिम को बड़ा झटका है। इससे सिर्फ लाभार्थी ही प्रभावित नहीं होंगे, बल्कि जनसंख्या वृद्धि की समस्या से निबटने के प्रति गलत संदेश भी जाएगा।
उसका कहना है कि परिवार नियोजन भत्ता बंद (allowance close) करने की वेतन आयोग की सिफारिश ठीक नहीं है, क्योंकि आयोग ने स्वयं रिपोर्ट में दर्ज किया है कि केंद्रीय कर्मियों ने परिवार नियोजन भत्ता बढ़ाने की मांग की थी।
परिवार नियोजन (family planning) से सरकार ने मोड़ लिया मुंह: केंद्र ने कर्मचारियों को मिलने वाला परिवार नियोजन भत्ता बंद (Allowance closing) किया
Reviewed by Anonymous
on
March 17, 2018
Rating:
No comments: