Search This Blog

फर्जीवाड़ा: सरकारी स्कूलों (Government schools) में जूते-मोजे आपूर्ति के नाम पर करोड़ों ठगे (Crores of rupees)

फर्जीवाड़ा: सरकारी स्कूलों (Government schools) में जूते-मोजे आपूर्ति के नाम पर करोड़ों ठगे (Crores of rupees)



कानपुर : फर्जी आइएएस और यूपीएसआइडीसी अधिकारी (Fake IAS and UPSIDC officer) बन शातिरों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद (Secondary Education Council) में स्कूली जूते-मोजे सप्लाई करने के नाम पर फर्जी वर्क आर्डर थमा करोड़ों का माल और नकदी हड़प ली। एसएसपी अखिलेश कुमार के आदेश पर चकेरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो मुख्य आरोपितों (Main accused) को गिरफ्तार कर लिया, अन्य की तलाश जारी है। जाजमऊ सरैया निवासी अलबासित एक्सम एक्सपोर्टर के मालिक फैसल आफताब लारी जूते व लेदर का अन्य सामान बनाने और राजपूत कंसट्रक्शन चलाने वाले बर्रा निवासी पार्टनर गौरव राजपूत व अजय राजपूत सरकारी विभागों (Government departments) में सप्लाई का काम करते है। अप्रैल 2017 में इन लोगों की मुलाकात पनकी गंगागंज निवासी राकेश व सचिन सिंह से हुई थी। सचिन ने खुद को यूपीएसआइडीसी (UPSIDC) डिप्टी मैनेजर बताते हुए माशिप में मिडडे मील, जूते-मोजे, बैग व स्वेटर सप्लाई का 18 करोड़ 74 लाख रुपये का टेंडर दिलाने की बात कही। देवनगर रायपुरवा निवासी आशीष यादव से मिलाया। आशीष को आइएएस अधिकारी और शिक्षा परिषद (Education council) में बड़े पद पर तैनात बताया। शातिरों ने पंजीकरण और वर्क आर्डर दिलवाने के नाम पर बतौर पेशगी सात लाख रुपये अपने खाते में और करीब 60 लाख रुपये जवाहर भवन लखनऊ में बुलाकर लिए।’>>दो आरोपित गिरफ्तार, एक हिरासत में अन्य की तलाश जारी1’>>फर्जी आइएएस और यूपीएसआइडीसी (UPSIDC) अधिकारी बन दिया फर्जी वर्क आर्डर 1मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की सीओ कैंट से कराकर मामला दर्ज कराया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के लिए दबिश दी जा रही है। अखिलेश कुमार, एसएसपी
फर्जीवाड़ा: सरकारी स्कूलों (Government schools) में जूते-मोजे आपूर्ति के नाम पर करोड़ों ठगे (Crores of rupees) फर्जीवाड़ा: सरकारी स्कूलों (Government schools) में जूते-मोजे आपूर्ति के नाम पर करोड़ों ठगे (Crores of rupees) Reviewed by Anonymous on March 12, 2018 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.