सैन्य सेवा सरकारी नौकरी (Military service government jobs) पाने के लिए हो अनिवार्य
नई दिल्ली : भारतीय फौज में अफसरों और जवानों की कमी कोई नई बात नहीं है। इसी मसले से निपटने के लिए संसद की एक स्थायी समिति ने सिफारिश की है कि ऐसे लोग जो सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए पांच साल की सैन्य सेवा अनिवार्य की जाए। संसद की स्थायी समिति ने बजट सत्र में संसद में पेश की गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वर्तमान समय में भारतीय सेना जवानों की कमी से जूझ रही है। इसे वक्त रहते पूरा करने की आवश्यकता है। समिति ने कहा है कि देश में केंद्र सरकार और राज्य सरकार (Central Government and State Government) की नौकरी करने से पहले युवाओं को पांच साल सैन्य सेवा में नौकरी करना अनिवार्य किया जाना चाहिए। समिति ने डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DOPT) से सिफारिश करते हुए इस बारे में एक पत्र लिखा है और कहा है कि वो इस बारे में एक प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजें। समिति का कहना है कि सरकारी नौकरी (Government jobs) से पहले अगर लोगों को सेना के काम में लगाया जाएगा तो वह ज्यादा अनुशासित होंगे। समिति का कहना है कि हर हाल में भारतीय सेना में जवानों और अफसरों की कमी के मसले को वरीयता के आधार पर लिया जाना चाहिए।
रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रेलवे (Indian Railways) से लेकर तमाम सरकारी विभागों में नौकरी के लिए जितने आवेदन आते हैं, उसके आधे आवेदन सेना के लिए आते हैं। लोगों का ध्यान सरकारी नौकरी (Government jobs) पाने के लिए तो है लेकिन देश की सेवा करने के लिए सेना में आने की ओर नही। सरकारी नौकरियों (Government jobs) के लिए अगर सैन्य सेवा अनिवार्य की जाती है तो इससे सशस्त्र सेनाओं में हो रही जवानों की कमी को भी पूरा किया जा सकेगा।
सैन्य सेवा सरकारी नौकरी (Military service government jobs) पाने के लिए हो अनिवार्य
Reviewed by Anonymous
on
March 17, 2018
Rating:
No comments: