Search This Blog

राजकीय कालेजों (State colleges) के अतिरिक्त शिक्षकों (Additional teachers) के किए जाएंगे तबादले, इस बार विषयवार और कालेज की छात्र संख्या के अनुसार होगा निर्धारण: नौ माह बाद शुरू हुई प्रक्रिया

राजकीय कालेजों (State colleges) के अतिरिक्त शिक्षकों (Additional teachers) के किए जाएंगे तबादले, इस बार विषयवार और कालेज की छात्र संख्या के अनुसार होगा निर्धारण: नौ माह बाद शुरू हुई प्रक्रिया


इलाहाबाद: प्रदेश भर के राजकीय माध्यमिक कालेजों (State Secondary Colleges across the state) के अतिरिक्त शिक्षकों की स्थानांतरण/समायोजन प्रक्रिया फिर शुरू होने जा रही है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक (Director of secondary education) ने जिला विद्यालय निरीक्षक को अतिरिक्त शिक्षकों को सूचीबद्ध करने का का निर्देश जारी किया है। इस बार यह कालेज में विषयवार व छात्र संख्या के अनुरूप अतिरिक्त शिक्षक चिन्हित होंगे। ज्ञात हो कि पहले सिर्फ छात्र संख्या को ही आधार बनाकर अतिरिक्त शिक्षक घोषित किया गया था। माध्यमिक शिक्षा निदेशक (Director of secondary education) डॉ. अवध नरेश शर्मा ने डीआइओएस को भेजे निर्देश में कहा है कि बच्चों को निश्शुल्क शिक्षा (Free education) का अधिनियम 2009 के प्रावधानों के अनुसार अब विषयवार व छात्र संख्या के अनुसार अतिरिक्त शिक्षकों का फिर से निर्धारण किया जाना है। 1डीआइओएस 16 मार्च तक अपने जिले के अतिरिक्त शिक्षकों का चिह्नंकन करके सूची निर्धारित प्रारूप पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को सौंपे। इस कार्य में पूरी सावधानी व पारदर्शिता रखना जरूरी है।
यह भी कहा गया है कि यदि चिन्हांकन में शिक्षा निदेशालय या फिर शासन स्तर तक शिकायतें आती हैं तो डीआइओएस के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। निदेशक ने इसका प्रारूप भी सभी जिलों को भेजा है। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (Director of secondary education) 19 मार्च तक यह रिपोर्ट शिविर कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। स्थानांतरण/समायोजन (Transfer / adjustment) की सूची बनाने का जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश इस बार विषयवार और कालेज की छात्र संख्या के अनुसार होगा निर्धारण
राजकीय कालेजों (State colleges) के अतिरिक्त शिक्षकों (Additional teachers) के किए जाएंगे तबादले, इस बार विषयवार और कालेज की छात्र संख्या के अनुसार होगा निर्धारण: नौ माह बाद शुरू हुई प्रक्रिया राजकीय कालेजों (State colleges) के अतिरिक्त शिक्षकों (Additional teachers) के किए जाएंगे तबादले, इस बार विषयवार और कालेज की छात्र संख्या के अनुसार होगा निर्धारण: नौ माह बाद शुरू हुई प्रक्रिया Reviewed by Anonymous on March 15, 2018 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.