प्रशिक्षुओं (Trainees) की हुंकार,19 को बीटीसी (BTC) -2015 का परिणाम (Result) : द्वितीय सेमेस्टर के 80 हजार प्रशिक्षुओं (Trainees) का रिजल्ट फंसा
प्रशिक्षुओं (Trainees) की हुंकार,19 को बीटीसी (BTC) -2015 का परिणाम (Result) : द्वितीय सेमेस्टर के 80 हजार प्रशिक्षुओं (Trainees) का रिजल्ट फंसा
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता बीटीसी (Senior correspondent BTC) 2015 बैच के द्वितीय सेमेस्टर के 80 हजार प्रशिक्षुओं का परिणाम (Result of trainees) एवं तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग को लेकर बीटीसी प्रशिक्षु (BTC trainee) मोर्चा-15 से जुड़े छात्र-छात्रओं ने बुधवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय (Exam Regulatory Authority Office) एलनगंज पर धरना दिया। सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने प्रशिक्षुओं को बताया कि 17 तक कॉलेजों से आंतरिक मूल्यांकन के अंक मांगे हैं, 18 को फी¨डग कर 19 को परिणाम घोषित कर देंगे। तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह में कराई जाएगी। प्रशिक्षुओं का कहना था कि उनका प्रशिक्षण 22 सितम्बर 2016 को शुरू हुआ जिसे 22 सितम्बर 2018 तक समाप्त हो जाना चाहिए। तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में हो जानी चाहिए लेकिन अभी तक दूसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित नहीं हो सका है। सभी प्रशिक्षुओं को सत्र पिछड़ने का डर सता रहा है।केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTIT) का नोटिफिकेशन जारी होने वाला है। अगर नोटिफिकेशन जारी होने से पहले दूसरे सेमेस्टर का परिणाम नहीं आता तो वे परीक्षा में सम्मिलित (Included in the exam) नहीं हो सकेंगे जिससे पूरे 2015 बैच का नुकसान होगा। धरना देने वालों में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश प्रताप सिंह, राजवसु यादव, अभिषेक प्रताप सिंह, निरंजन सिंह, अश्विनी सिंह, रॉबिन सिंह, अमित कुमार, नीता, ऋचा, मनोरमा, प्रतिभा, गुड़िया, कंचन, अमिता, इच्छा यादव, दिशा यादव, रति वर्मा आदि मौजूद रहे।
प्रशिक्षुओं (Trainees) की हुंकार,19 को बीटीसी (BTC) -2015 का परिणाम (Result) : द्वितीय सेमेस्टर के 80 हजार प्रशिक्षुओं (Trainees) का रिजल्ट फंसा
Reviewed by Anonymous
on
March 15, 2018
Rating:
No comments: