Search This Blog

10768 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की टलेगी परीक्षा, आयोग परीक्षा टालने का करेगा एलान अभ्यर्थियों के लिए खुलेगी वेबसाइट

10768 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की टलेगी परीक्षा, आयोग परीक्षा टालने का करेगा एलान अभ्यर्थियों के लिए खुलेगी वेबसाइट

इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग की एक और परीक्षा स्थगित होने जा रही है। राजकीय कालेजों की 10768 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा अब छह मई को नहीं होगी। आयोग जल्द ही इसका औपचारिक एलान करेगा, साथ ही हंिदूी, कंप्यूटर, कला व उम्रसीमा मामले आदि के उन अभ्यर्थियों के लिए फिर वेबसाइट भी खोली जाएगी, जिनके संबंध में हाईकोर्ट ने पिछले दिनों निर्देश दिया है। सूत्रों की मानें तो अब यह परीक्षा जुलाई या उसके बाद कराई जा सकती है। 1राजकीय कालेजों की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा कराने का जिम्मा आयोग को मिला है। आयोग ऑनलाइन आवेदन भी ले चुका है, इन पदों के लिए करीब आठ लाख ने दावेदारी की है। इसी दौरान हंिदूी, कंप्यूटर, कला आदि की अर्हता और 2016 में आवेदन करने वालों की उम्र सीमा विवाद के प्रकरण सामने आए। अफसरों ने इनकी अनसुनी की तो वह हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे। कोर्ट ने इस संबंध में कई अलग-अलग निर्देश जारी किए हैं, तमाम अभ्यर्थियों ने पिछले दिनों आयोग में हार्डकॉपी के जरिए आवेदन भी किया है, उसके बाद भी बड़ी संख्या में दावेदार रह गए हैं। इस परीक्षा की तारीख छह मई आयोग कैलेंडर में जारी कर चुका है, वह करीब आ रही है और आयोग चुप्पी साधे है। 1प्रतियोगी मोर्चा के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को आयोग में इस संबंध में ज्ञापन सौंपा और परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग की। आयोग के अनु सचिव व मीडिया प्रभारी सुरेंद्र उपाध्याय ने प्रतियोगियों की समस्या सुनी और उन्हें आश्वस्त किया कि छह मई को प्रस्तावित परीक्षा नहीं होगी। इस संबंध में जल्द ही एलान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भर्ती की नियमावली व अर्हता को लेकर तमाम विवाद हैं उस संबंध में शासन से चर्चा करके दस दिनों के लिए वेबसाइट फिर से खोली जाएगी, ताकि जो अभ्यर्थी छूट गए हैं वह आवेदन कर सकें। इसमें आवेदन करने का सभी को मौका दिया जाएगा। उन्होंने परीक्षा जुलाई या उसके बाद होने का अनुमान व्यक्त किया है। यहां मोर्चा कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार पाल, संयोजक विक्की खान, वरुण सिंह, अनुराग वर्मा आदि मौजूद रहे।’>> आयोग परीक्षा टालने का करेगा एलान अभ्यर्थियों के लिए खुलेगी वेबसाइट1’>> अभ्यर्थियों से लिए जाएंगे आवेदन, सभी को दिया जाएगा मौका
10768 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की टलेगी परीक्षा, आयोग परीक्षा टालने का करेगा एलान अभ्यर्थियों के लिए खुलेगी वेबसाइट 10768 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की टलेगी परीक्षा, आयोग परीक्षा टालने का करेगा एलान अभ्यर्थियों के लिए खुलेगी वेबसाइट Reviewed by Anonymous on April 21, 2018 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.