Search This Blog

12460 काउंसलिंग विवरण

12460 काउंसलिंग विवरण

काउंसलिंग_विवरण
■ प्रदेशभर में प्रथम काउंसलिंग 23 अप्रैल को होनी है। लेकिन यह स्पष्ट रूप से लिखा है जिसके मूल अभिलेख पहले से सुरक्षित है उन्हें हस्तक्षर मात्र करना है। इससे यह स्पष्ट है कि जो चयन प्राप्त किया है वो चयन प्राप्त
रहेगा । काउंसलिंग एक औपचारिकता है जो पूर्ण की जा रही है।
■ अब मेरा आग्रह रहेगा उन सभी भाईयो से जो कहीं भी काउंसलिंग करा लिए हो और चयन न प्राप्त किये हो वो अन्य जिले में काउंसलिंग के लिए न दौड़े।
■ साथ ही अग्रजों से निवेदन है कि यह भर्ती अब जैसी भी हो रही है हो जाने दीजिए। कोर्ट में जाने से केवल रुपये की बर्बादी और मानसिक तनाव ही रहेगा।
■ #हाँथरास के साथी यह ध्यान दें उनकी काउंसलिंग परिषद ने नही रोकी थी। अतः अब वो BSA स्तर पर प्रयास करके 23 अप्रैल को प्रथम काउंसलिंग पूर्ण करा लें।
■ द्वितीय काउंसलिंग की प्रक्रिया भी 15 मई तक पूर्ण करा ली जाएगी यह भी स्पष्ट रूप से हम बता देना चाहते हैं।
विशेष :--- सभी प्रशिक्षु अधिक उतसाहित न हो संयम और साहस बरतें। तथा सभी 12460 हितैषीगण आपज में टीका टिप्पणी से बचें। केवल अपने लक्ष्य पर ध्यान रखें
12460 काउंसलिंग विवरण 12460 काउंसलिंग विवरण Reviewed by Anonymous on April 16, 2018 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.