Search This Blog

1.24 लाख शिक्षामित्र मामले आज भी नहीं हो सकी सुनवाई, मिली अगली डेट:सिद्धार्थनगर टीम

1.24 लाख शिक्षामित्र मामले आज भी नहीं हो सकी सुनवाई, मिली अगली डेट:सिद्धार्थनगर टीम

📌 *केस अपडेट सिदार्थ नगर १२४०००*📌
*साथियो नमस्कार जैसा कि आप सब को बिदित है कि हमारा केस माननीय जज चौहान जी की कोर्ट नंबर 23 में था आज सुबह बिना किसी सूचना के हमारा केस कोर्ट नंबर 19 माननीय विवेक चौधरी जी की बेंच में ट्रांसफर कर दिया गया चुकी उक्त कोर्ट में पहले से 99 केस थे उसके बाद हमारे केस का नंबर आता हमारे बिद्वान अधिवक्ता Dr LP मिश्र जी के कहने पर हमारा केस टेक अप हुआ साम 3:30 के लगभग माननीय जज विवेक चौधरी जी ने कुछ देर सुनने के बाद ये कहा कि ये केस हमारे संगायन में पहली बार आया है इसमें बहुत अधिक लोंगो का हित निहित है हमे केस समजने में टाइम लगेगा और इस केस को पुनः चौहान जी की बेंच में ट्रांसफर के लिए लिस्ट कर दिया साथियो अब पुनः हमारे केस की सुनवाई आगामी २४ या २५अप्रैल को संभावना है कि लगातार सुनवाई हो कर निस्तारित हो चुकी चौहान साहब को अचानक डबल बेंच में किसी मथ्वपूर्ण सुनवाई के लिए आगामी सोमवार तक लिस्ट कर दिया गया है इस वजह से हमारी अगली डेट २४या २५अप्रैल होगी तब तक आप लोग धैर्य बना कर रखे केस अछि दिशा में गतिमान है विवेक चौधरी जी की बेंच में लगभग हर केस पर त्वरित कार्यवाही होती है अपना केस को उनका सुनना और बिना किसी त्वरित कार्यवाही के आगे भेज देना सुभ संकेत है जो लोग माननीय विवेक चौधरी जी को जानते होंगे उनके केस के निर्णय के के बारे में भली भांति जानते होंगे समझदार को इशारा काफी होता है*
*राजीव यादव*
1.24 लाख शिक्षामित्र मामले आज भी नहीं हो सकी सुनवाई, मिली अगली डेट:सिद्धार्थनगर टीम 1.24 लाख शिक्षामित्र मामले आज भी नहीं हो सकी सुनवाई, मिली अगली डेट:सिद्धार्थनगर टीम Reviewed by Anonymous on April 17, 2018 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.