जयराम कैबिनेट के फैसले: पैरा शिक्षकों की हुई बल्ले-बल्ले, होंगी भर्तियां: मानदेय बढ़कर 21500 हुआ
जयराम कैबिनेट के फैसले: पैरा शिक्षकों की हुई बल्ले-बल्ले, होंगी भर्तियां*
📌📌📌📌📌📌📌📌📌📌
*जयराम सरकार ने प्राथमिक सहायक अध्यापकों की तर्ज पर यूपी के शिक्षामित्रों की तरह, प्रारंभिक शिक्षा विभाग में कार्य कर रहे ग्राम विद्या उपासकों का मानदेय 15 हजार से बढ़ाकर 21,500 रुपये कर दिया है। दिनांक - 16 अप्रैल सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया*
*कैबिनेट ने मानदेय बढ़ाने के साथ विद्या उपासकों के लिए अलग स्थानांतरण नीति लागू करने पर भी मुहर लगाई। विद्या उपासकों को मानदेय बढ़ाने में दी राहत के साथ तीन प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि का प्रावधान भी किया गया है*
*इसके अलावा 12 दिनों का आकस्मिक अवकाश तथा 10 दिनों का चिकित्सा अवकाश प्रदान करने पर भी कैबिनेट ने मुहर लगाई है। इसके अलावा कैबिनेट ने स्मार्ट सिटी शिमला और धर्मशाला के लिए गठित विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) में 100 पद भरने का निर्णय लिया है*
उक्त की भांति यूपी के शिक्षामित्र संगठनों को भी एकजुट हो करके योगी सरकार के ऊपर दबाव बनाकर करके मांग करनी चाहिए जिससे पौने दो लाख पीड़ित बेहाल शिक्षामित्रों को भी कुछ राहत मिल सके
उक्त आग्रह के साथ
जय महाकाल
निवेदक :-
*पौने दो लाख पीड़ित शिक्षामित्र, उ. प्र.*
📌📌📌📌📌📌📌📌📌📌
*जयराम सरकार ने प्राथमिक सहायक अध्यापकों की तर्ज पर यूपी के शिक्षामित्रों की तरह, प्रारंभिक शिक्षा विभाग में कार्य कर रहे ग्राम विद्या उपासकों का मानदेय 15 हजार से बढ़ाकर 21,500 रुपये कर दिया है। दिनांक - 16 अप्रैल सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया*
*कैबिनेट ने मानदेय बढ़ाने के साथ विद्या उपासकों के लिए अलग स्थानांतरण नीति लागू करने पर भी मुहर लगाई। विद्या उपासकों को मानदेय बढ़ाने में दी राहत के साथ तीन प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि का प्रावधान भी किया गया है*
*इसके अलावा 12 दिनों का आकस्मिक अवकाश तथा 10 दिनों का चिकित्सा अवकाश प्रदान करने पर भी कैबिनेट ने मुहर लगाई है। इसके अलावा कैबिनेट ने स्मार्ट सिटी शिमला और धर्मशाला के लिए गठित विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) में 100 पद भरने का निर्णय लिया है*
उक्त की भांति यूपी के शिक्षामित्र संगठनों को भी एकजुट हो करके योगी सरकार के ऊपर दबाव बनाकर करके मांग करनी चाहिए जिससे पौने दो लाख पीड़ित बेहाल शिक्षामित्रों को भी कुछ राहत मिल सके
उक्त आग्रह के साथ
जय महाकाल
निवेदक :-
*पौने दो लाख पीड़ित शिक्षामित्र, उ. प्र.*
जयराम कैबिनेट के फैसले: पैरा शिक्षकों की हुई बल्ले-बल्ले, होंगी भर्तियां: मानदेय बढ़कर 21500 हुआ
Reviewed by Anonymous
on
April 17, 2018
Rating:
No comments: