D.EL.ED EXAM DATE SHEET: डीएलएड 2017 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा एक मई से, 10 मई तक चलेंगी 2013, 2014 व 2015 की सेमेस्टर परीक्षाएं परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने जारी कर दिया कार्यक्रम
D.EL.ED EXAM DATE SHEET: डीएलएड 2017 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा एक मई से, 10 मई तक चलेंगी 2013, 2014 व 2015 की सेमेस्टर परीक्षाएं परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने जारी कर दिया कार्यक्रम
इलाहाबाद : डीएलएड (पूर्व बीटीसी) की बड़ी परीक्षा होने जा रही है। प्रथम सेमेस्टर का इम्तिहान एक मई से होगा। वर्ष 13, 14 व 15 की सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम भी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र इलाहाबाद ने जारी किया। इसमें प्रदेश में तीन लाख से अधिक प्रशिक्षु शामिल होंगे। परीक्षा 10 मई तक चलेगा। 1सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर संस्थागत के साथ ही बीटीसी 2013 सेवारत, 2014 व 2015 के अवशेष/अनुत्तीर्ण का भी इम्तिहान होगा। एक मई को 10 से 12 बजे तक बाल विकास प्रथम प्रश्नपत्र, दो से चार बजे तक शिक्षण अधिगम के सिद्धांत द्वितीय प्रश्नपत्र, दो मई को 10 से 11 बजे तक विज्ञान तृतीय प्रश्नपत्र, 12 से एक बजे तक गणित चतुर्थ प्रश्नपत्र, दो से चार सामाजिक अध्ययन पंचम प्रश्नपत्र, तीन मई 10 से .11 बजे तक हंिदूी षष्टम प्रश्नपत्र, .12 से एक बजे तक संस्कृत/उर्दू .सप्तम प्रश्नपत्र और दो से तीन बजे तक कंप्यूटर अष्टम प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। द्वितीय सेमेस्टर बीटीसी 2013 सेवारत, 2014 व 2015 अवशेष/अनुत्तीर्ण का इम्तिहान चार मई से होगा। पहले दिन 10 से 12 बजे तक वर्तमान भारतीय समाज व प्रारंभिक शिक्षा प्रथम प्रश्नपत्र, दो से चार बजे तक प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास द्वितीय प्रश्नपत्र, पांच मई को 10से11 बजे तक विज्ञान तृतीय प्रश्नपत्र, 12 से एक बजे तक गणित चतुर्थ प्रश्नपत्र, सात मई 10 से 11 बजे तक हंिदूी षष्टम प्रश्नपत्र, 12 से एक बजे तक अंग्रेजी सप्तम प्रश्नपत्र और दो से चार बजे तक सामाजिक अध्ययन पंचम प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। तृतीय सेमेस्टर बीटीसी 2013 सेवारत, 2014 अवशेष/अनुत्तीर्ण और 2015 संस्थागत की परीक्षा आठ मई से होंगी। पहले दिन 10 से 12 बजे तक शैक्षिक मूल्यांकन क्रियात्मक शोध एवं नवाचार प्रथम प्रश्नपत्र, दो से चार बजे तक समावेशी शिक्षा द्वितीय प्रश्नपत्र, नौ मई को 10 से 11 बजे तक विज्ञान तृतीय प्रश्नपत्र, 12 से एक बजे तक गणित चतुर्थ प्रश्नपत्र, दो से चार सामाजिक अध्ययन पंचम प्रश्नपत्र, 10 मई 10 से 11 बजे तक हंिदूी षष्टम प्रश्नपत्र, 12 से एक बजे तक संस्कृत/उर्दू सप्तम प्रश्नपत्र व दो से तीन बजे तक कंप्यूटर अष्टम प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी।
D.EL.ED EXAM DATE SHEET: डीएलएड 2017 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा एक मई से, 10 मई तक चलेंगी 2013, 2014 व 2015 की सेमेस्टर परीक्षाएं परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने जारी कर दिया कार्यक्रम
Reviewed by Anonymous
on
April 15, 2018
Rating:
No comments: