Search This Blog

आइईआरटी (IERT) में शिक्षकों की भर्ती जल्द: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान

आइईआरटी (IERT) में शिक्षकों की भर्ती जल्द: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान

इलाहाबाद : ग्रामीण एवं प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग संस्थान (आइइआरटी) में रविवार को एनसीसी के 50वीं पासिंग आउट समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि उतर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के लिए संस्थान में शीघ्र शिक्षक भर्ती जल्द शुरू की जाएगी।
उप मुख्यमंत्री ने संस्था में एनसीसी के पुरा छात्रों को एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया। इस अवसर पर एनसीसी की विभिन्न गतिविधियों को दर्शाती वेबसाइट भी लांच की गई। कार्यक्रम में गंगा स्वच्छता पखवारा के प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर कर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने संस्थान सभागार को एयर कंडीशन करने के लिए निधि की घोषणा की। एनसीसी कैडेटों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। इसमें श्वेता, आंशी, नेहा व प्रेरणा ग्रुप डांस प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त सुमित, प्रदीप व जाकिर की ओर से प्रस्तुत नाट्य मंचन सराहा गया। अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक डा. विमल मिश्र ने किया। एनसीसी की डेवलपमेंट रिपोर्ट मेजर गिरीशचंद्र सिंह ने प्रस्तुत किया। धन्यवाद सुनील कुमार निषाद ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर विधायक चायल संजय गुप्ता, विधायक आर के वर्मा, संयुक्त निदेशक पेंशन एवं कोषागार आरएन मिश्र, कैप्टन डीपी गोस्वामी, केपी शुक्ला, उमाशंकर वर्मा, डा. एके शुक्ला, विक्रम सिंह, विनोद तिवारी, यूपी श्रीवास्तव, आरके सिंह, महेंद्र सिंह, दारासिंह, आइडी दुबे, राजीव श्रीवास्तव, विनोद त्रिपाठी, आरएम विश्वकर्मा, एसपी कुशवाहा आदि रहे।
आइईआरटी (IERT) में शिक्षकों की भर्ती जल्द: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान आइईआरटी (IERT) में शिक्षकों की भर्ती जल्द: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान Reviewed by Anonymous on April 16, 2018 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.