साथियों 🙏🙏 नमस्कार
साथियों टेट मामले में १६ अप्रैल की सुनवाई के लिए समय दो दिन बचा है। *११ फ्रेश केस के बाद अपना मैटर सुना जाएगा।* १६ अप्रैल से निर्णय होने तक लगातार सुनवाई होनी है। *२ अप्रैल से आज तक प्राप्त सहयोग राशि १० हजार रूपये,* इसी से लगातार सुनवाई पूरी करानी है। और सभी को नंबर भी दिलाने हैं। अच्छी बात है। यह भी एक कोशिश करके देखता हूँ।
सभी जानते है कि *सीनियर अधिवक्ता पंडित एस० चन्द्रा जी के द्वारा २२०२/२१०८ रवीन्द्र कुमार द्विवेदी* की रिट में *लिखित परीक्षा में बैठने की प्रेयर* न होती तो, अब तक लिखित परीक्षा का रिजल्ट भी आ गया होता। परीक्षा में बैठने का सपना तो दूर की बात थी। क्योंकि सरकार बिना रिजल्ट संशोधित किए परीक्षा कराने की स्पेशल अपील लेकर गई थी और यह कोशिश अब तक तीन बार कर चुकी है। फिर भी लोग आँख बंद करके तमाशा देख रहे हैं।
आज १६ प्रश्न कमेटी को पुनः भेजा गया है जिसमें *सीनियर अधिवक्ता पंडित एस० चन्द्रा जी के द्वारा दायर १०१/२०१८ रवीन्द्र कुमार द्विवेदी की स्पेशल अपील के ६ प्रश्न शामिल किए गए हैं।* जिसका निर्णय १६ अप्रैल को कोर्ट द्वारा सुनाया जाएगा।
*इसके पश्चात बात करते हैं गाइड लाइन की, जिसका एक मात्र श्रेय राजीव त्रिपाठी सर को जाता है।* जिनके प्रयास से कोर्ट में टेट परीक्षा की खामियों को गिनाया गया, चाहे कमेटी की हो या अनसीन पैसेज की, कोर्ट उनके हर बिन्दु को आर्डर में मेंशन करती गई।
*आज अनसीन पैसेज हो या आउट ऑफ स्लेबस केवल राजीव त्रिपाठी सर ही नंबर दिला सकते हैं।* और दूसरा कोई नहीं. जानते हुए भी लोग सहयोग करने से कतरा रहे हैं। अच्छी बात है क्योंकि सारा नंबर हमें ही चाहिए।
मेरा काम था प्रयास करना जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग पास हो सकें। आज जो प्लेटफॉर्म तैयार कर दिया है। कोई भी उस पर आगे जा सकता है।
गाइड लाइन चैलेंज होने से आज तो लाभ मिलेगा ही, आने वाली हर टेट परीक्षा में सरकार गाइड १००० बार देखकर, पढ़कर ही पेपर बनायेगी.
लड़ाई एकजुटता से होकर जीती जा सकती है। अलग अलग होकर नहीं।
१६ प्रश्नों का निर्णय, १६ अप्रैल को तो हो ही जाएगा। लेकिन ५ आउट ऑफ स्लेबस , अनसीन पैसेज का निर्णय उसके पश्चात ही होगा।
जिसके लिए अधिवक्ता ही कुछ कर सकता है। और अधिवक्ता बिना फीस के बहस नहीं करता, न ही केस की तैयारी करता है। क्योंकि जहाँ उसे पैसा मिलेगा वहीं मेहनत करेगा।
पोस्ट पढ़कर नजर अंदाज करो. नंबर मिल ही चुका होगा। सब पास हो चुके हैं। मेरा भी भार कम हो जाएगा।
२ नंबर से मेरा भी रिजल्ट रुका हुआ है। मैं भी भगवान से सहारे बैठता हूँ। धन्यवाद
सभी जानते है कि *सीनियर अधिवक्ता पंडित एस० चन्द्रा जी के द्वारा २२०२/२१०८ रवीन्द्र कुमार द्विवेदी* की रिट में *लिखित परीक्षा में बैठने की प्रेयर* न होती तो, अब तक लिखित परीक्षा का रिजल्ट भी आ गया होता। परीक्षा में बैठने का सपना तो दूर की बात थी। क्योंकि सरकार बिना रिजल्ट संशोधित किए परीक्षा कराने की स्पेशल अपील लेकर गई थी और यह कोशिश अब तक तीन बार कर चुकी है। फिर भी लोग आँख बंद करके तमाशा देख रहे हैं।
आज १६ प्रश्न कमेटी को पुनः भेजा गया है जिसमें *सीनियर अधिवक्ता पंडित एस० चन्द्रा जी के द्वारा दायर १०१/२०१८ रवीन्द्र कुमार द्विवेदी की स्पेशल अपील के ६ प्रश्न शामिल किए गए हैं।* जिसका निर्णय १६ अप्रैल को कोर्ट द्वारा सुनाया जाएगा।
*इसके पश्चात बात करते हैं गाइड लाइन की, जिसका एक मात्र श्रेय राजीव त्रिपाठी सर को जाता है।* जिनके प्रयास से कोर्ट में टेट परीक्षा की खामियों को गिनाया गया, चाहे कमेटी की हो या अनसीन पैसेज की, कोर्ट उनके हर बिन्दु को आर्डर में मेंशन करती गई।
*आज अनसीन पैसेज हो या आउट ऑफ स्लेबस केवल राजीव त्रिपाठी सर ही नंबर दिला सकते हैं।* और दूसरा कोई नहीं. जानते हुए भी लोग सहयोग करने से कतरा रहे हैं। अच्छी बात है क्योंकि सारा नंबर हमें ही चाहिए।
मेरा काम था प्रयास करना जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग पास हो सकें। आज जो प्लेटफॉर्म तैयार कर दिया है। कोई भी उस पर आगे जा सकता है।
गाइड लाइन चैलेंज होने से आज तो लाभ मिलेगा ही, आने वाली हर टेट परीक्षा में सरकार गाइड १००० बार देखकर, पढ़कर ही पेपर बनायेगी.
लड़ाई एकजुटता से होकर जीती जा सकती है। अलग अलग होकर नहीं।
१६ प्रश्नों का निर्णय, १६ अप्रैल को तो हो ही जाएगा। लेकिन ५ आउट ऑफ स्लेबस , अनसीन पैसेज का निर्णय उसके पश्चात ही होगा।
जिसके लिए अधिवक्ता ही कुछ कर सकता है। और अधिवक्ता बिना फीस के बहस नहीं करता, न ही केस की तैयारी करता है। क्योंकि जहाँ उसे पैसा मिलेगा वहीं मेहनत करेगा।
पोस्ट पढ़कर नजर अंदाज करो. नंबर मिल ही चुका होगा। सब पास हो चुके हैं। मेरा भी भार कम हो जाएगा।
२ नंबर से मेरा भी रिजल्ट रुका हुआ है। मैं भी भगवान से सहारे बैठता हूँ। धन्यवाद
टेट (TET) मामले में 16 अप्रैल की सुनवाई के लिए समय दो दिन बचा शेष: राम कुमार गुप्ता, बहराइच
Reviewed by Anonymous
on
April 14, 2018
Rating:
No comments: