1.24 शिक्षामित्रों की सिद्धार्थ नगर टीम की याचिका पर आज की कोर्ट अपडेट
सिद्धार्थनगर टीम द्वारा लखनऊ बेंच में दाखिल किये गये रिट याचिका की सुनवाई पर बहस के लिए आज वरिष्ठ अधिवक्ता लंच के बाद कोर्ट में उपस्थित हुए और केस को टेकअप करवाने की कोशिश कर रहे थे तभी जज साहब ने कहा कि आज एडिशनल में दो महत्वपूर्ण के केसो पर लंबी बहस होनी है इसलिए आपका केस कल 2:00 बजे से निश्चित रुप से सुना जाएगा. और सरकारी वकील को भी निर्देश दिया गया कि कल आप बहस के लिए तैयार हो कर आये.
1.24 शिक्षामित्रों की सिद्धार्थ नगर टीम की याचिका पर आज की कोर्ट अपडेट
Reviewed by Anonymous
on
May 16, 2018
Rating:
No comments: