दारोगा भर्ती-2016 का परिणाम घोषित
लखनऊ : उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी व महिला उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2016 की ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। अभ्यर्थियों की आपत्तियों के निराकरण के बाद अभिलेखों की संवीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षा (डीवी/पीएसटी) के लिए चयनित/अचयनित अभ्यर्थियों की सूचना बुधवार को भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई। यह सूचना वेबसाइट पर 10 जून तक प्रदर्शित की जाएगी। उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी व महिला उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के कुल 3307 पदों के सापेक्ष अभिलेखों की संवीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षा के लिए चयनित 11091 अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। यह परीक्षा जिला मुख्यालय कानपुर नगर, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा, बरेली, मेरठ, वाराणसी व इलाहाबाद की पुलिस लाइन में जून माह के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगी। अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र बोर्ड की वेबसाइट के जरिए उपलब्ध कराए जाएंगे।
दारोगा भर्ती-2016 का परिणाम घोषित
Reviewed by Anonymous
on
May 31, 2018
Rating:
No comments: