पीसीएस 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 19 अगस्त को
इलाहाबाद : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा यानी पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2018 उप्र लोकसेवा आयोग 19 अगस्त को कराएगा। इस परीक्षा के साथ सहायक वन संरक्षक 2018 की भी प्रारंभिक परीक्षा होगी। संघ लोकसेवा आयोग की तर्ज पर उप्र लोकसेवा आयोग पहली बार दोनों परीक्षाएं संयुक्त रूप से कराने जा रहा है। हालांकि इन दोनों की मुख्य परीक्षाएं अलग-अलग होंगी। आयोग ने साल 2018 की दूसरी छमाही में होने वाली अन्य परीक्षाओं की तारीखें भी निर्धारित कर दी हैं।1आयोग की ओर से यह निर्णय पहले ही हो चुका है कि पीसीएस 2018 परीक्षा यूपीएससी के पैटर्न पर कराई जाएगी। इसमें साक्षात्कार के अंक 200 से घटाकर 100 कर दिए गए हैं। वैकल्पिक विषय दो की बजाए एक और सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र दो की बजाए चार किए जाने का फैसला किया जा चुका है। पीसीएस परीक्षा 2018 के बदले पाठ्यक्रम पर शासन से मंजूरी भी मिल चुकी है। अब आयोग ने पीसीएस (प्री) को कंबाइंड कराने का फैसला किया है। इसमें पीसीएस (प्री) के साथ ही सहायक वन संरक्षक (प्री) परीक्षा भी कराई जाएगी। दोनों परीक्षा का एक ही पेपर होंगे।
पीसीएस 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 19 अगस्त को
Reviewed by Anonymous
on
May 26, 2018
Rating:

No comments: