Search This Blog

68500 शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा: सचिव सुत्ता सिंह जी से त्रुटि प्रकरणों पर हुई वार्ता सार

68500 शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा: सचिव सुत्ता सिंह जी से त्रुटि प्रकरणों पर हुई वार्ता सार

कल परीक्षा सम्पन्न होने के उपरांत विभिन्न अभ्यर्थियों द्वारा उत्तरपत्रक में कतिपय की गई त्रुटियों को लेकर संदेहास्पद स्थिति पैदा की जा रही थी , इस संदर्भ में आज हम सभी अभ्यर्थियों ने सचिव महोदया से विस्तृत वार्ता करते हुए , विभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रार्थनापत्र सौंपा जिस पर मैडम ने समस्त आशंकाओं का निवारण किया। वार्ता के प्रमुख अंश निम्नवत हैं---
👉1. कापियों का मूल्यांकन पूर्णतः मैन्युअल होगा एवं प्रविष्टियों का मिलान उपस्थिति पत्रक से करते हुए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा कि सभी का परीक्षाफल घोषित हो।
👉2. हल किये गए प्रश्नों की संख्या कॉलम में प्रविष्टियों के पूरित न होने या त्रुटिपूर्ण होने पर कोई समस्या नहीं होगी या यूं कहें यह सामान्य मानवीय त्रुटि के अंतर्गत आता है।
👉3. केवल उत्तर या पूरे प्रश्न को शामिल करते हुए उत्तर देने पर भी कोई समस्या नहीं आएगी।
👉4. कटिंग की स्थिति में सम्बन्धित प्रश्न का मूल्यांकन नहीं होगा ।
👉5. यदि एक दो प्रश्नों के उत्तर में अंग्रेजी भाषा का हल्का प्रयोग भी हुआ है तो उसका मूल्यांकन होगा।
👉6. रिजल्ट की घोषणा निर्धारित तिथि को ही अर्थात 30 जुलाई को ही होगी, आंसर की 5 जून को अपलोड हो जाएगी।
निष्कर्ष- बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश सभी लोग निश्चिन्त होकर परीक्षा परिणाम का इंतजार करें , कम्प्यूटर बेस्ड मूल्यांकन न होने की वजह से किसी का भी रिजल्ट छोटी गलतियों की वजह से नहीं रुकेगा एवं हर सम्भव कोशिश की जाएगी कि अभ्यर्थी का विवरण तलाश कर उसका रिजल्ट जारी कर दिया जाए
संघर्षशील टीम बीटीसी 2014
68500 शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा: सचिव सुत्ता सिंह जी से त्रुटि प्रकरणों पर हुई वार्ता सार 68500 शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा: सचिव सुत्ता सिंह जी से त्रुटि प्रकरणों पर हुई वार्ता सार Reviewed by Anonymous on May 30, 2018 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.