शिक्षामित्र रखें धैर्य- बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
कासगंज: उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज कासगंज पहुंचे।माननीय मुख्यमंत्री जी से शिक्षामित्र संघर्ष समिति के रितेश द्विवेदी ने वार्ता की तो उन्होंने कहा कि जल्द ही आपकी समस्याओ का निदान होगा,आप लोगो के रोज नए नए नेता अपना मांग पत्र रख देते है,किस पर ध्यान दे,हम शिक्षामित्रों की समस्याओं का निदान जल्द ही करेंगे,आप लोग धैर्य रखें, परीक्षा की तैयारियों में जुटे,विगत दिनों आप लोगो का प्रतिनिधिमंडल मिलने आया था हमने उनसे भी यह कह दिया था कि आपकी समस्याओं का निदान जल्द करेगे,वो लोग सतुष्ट होकर गए थे, रितेश त्रिवेदी ने कहा कि शिक्षामित्रों की समस्याओं का निदान अगर आपको करना है तो अध्यादेश लाकर हमें परमानेंट करें क्योंकि केंद्र व प्रदेश में आप की सरकार है अध्यादेश लाकर अगर सरकार हमें परमानेंट करती है तो उसमें कोई भी कानूनी अड़चन नहीं आएगी, धन्यवाद। basic shiksha news UP
शिक्षामित्र रखें धैर्य- बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
Reviewed by Anonymous
on
May 15, 2018
Rating:
No comments: