Search This Blog

CBSE 10th RESULT: सीबीएसई 10वीं का परिणाम आज, विद्यार्थियों की किस्मत का होगा फैसला

CBSE 10th RESULT: सीबीएसई 10वीं का परिणाम आज, विद्यार्थियों की किस्मत का होगा फैसला

नई दिल्ली : सीबीएसई मंगलवार शाम चार बजे दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी करेगा। जिसके बाद छात्र व अभिभावक सीबीएसई की अधिकृत वेबसाइट समेत, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट सर्च विंग के जरिये परिणाम देख सकेंगे। सीबीएसई ने इस वर्ष आठ साल बाद 10वीं के छात्रों के लिए बोर्ड अनिवार्य किया था।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि इंटर का रिजल्ट देने के महज तीन दिन बाद हाईस्कूल का भी परिणाम घोषित करने जा रहा है। रिजल्ट मंगलवार को शाम तक घोषित होगा, क्योंकि पहले मुख्यालय से परिणाम वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा, उसके बाद क्षेत्रीय कार्यालय सूचना देंगे। इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय ने जिस तरह से इंटर की मेरिट सूची जारी करने में आनाकानी की उसे देखते हुए हाईस्कूल की मेधावी सूची मिलने के आसार कम हैं।1 हाईस्कूल की परीक्षा इस बार खास रही है, क्योंकि लंबे अंतराल बाद इसमें बोर्ड परीक्षा लागू की गई। इस नियम से सभी निगाहें सफलता प्रतिशत पर रहेंगी। हाईस्कूल की परीक्षा पांच मार्च से चार अप्रैल तक चली थी। इसके लिए इलाहाबाद रीजन के 1630 स्कूलों के छात्र-छात्रओं ने पंजीकरण कराया था। इसमें एक लाख 92 हजार 600 संस्थागत और 230 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हैं। इन परीक्षार्थियों ने 316 केंद्रों पर परीक्षा दी थी, इसमें आठ स्वकेंद्र भी हैं।1इलाहाबाद क्षेत्रीय इधर दो वर्ष से रिजल्ट बताने और मेरिट सूची मुहैया कराने में आनाकानी कर रहा है, वहीं अन्य कार्यालय मेरिट सूची जारी कर रहे हैं। ऐसे में हाईस्कूल की मेरिट सूची इलाहाबाद कार्यालय जारी करेगा या नहीं, यह अभी तय नहीं है। इसके अलावा स्क्रूटनी, कंपार्टमेंट आदि की प्रक्रिया कब से शुरू होगी यह भी स्पष्ट नहीं है।

CBSE 10th RESULT: सीबीएसई 10वीं का परिणाम आज, विद्यार्थियों की किस्मत का होगा फैसला CBSE 10th RESULT: सीबीएसई 10वीं का परिणाम आज, विद्यार्थियों की किस्मत का होगा फैसला Reviewed by Anonymous on May 29, 2018 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.