Search This Blog

UPTET: बीएड टीईटी के प्रदर्शन के चलते दो घंटे तक हाई अलर्ट पर रही सेना, बीएड और टीईटी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के चलते बंद रहे सैन्य इलाकों के गेट

UPTET: बीएड टीईटी के प्रदर्शन के चलते दो घंटे तक हाई अलर्ट पर रही सेना, बीएड और टीईटी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के चलते बंद रहे सैन्य इलाकों के गेट

लखनऊ : बीएड टीईटी अभ्यर्थियों की अराजकता और ¨हसात्मक प्रदर्शन के चलते करीब दो घंटे तक सेना हाई अलर्ट पर रही। एक तरफ सेना ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी दो क्विक रिएक्शन टीम को मौके पर भेजा। वहीं मध्य कमान सहित सभी सैन्य क्षेत्रों के रास्तों को बंद कर दिया गया। इस घटना के बाद से छावनी में रास्तों को खोले जाने के रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के आदेश को बदलने की चर्चा भी सैन्य अफसरों के बीच बलवती हो गयी।
अभ्यर्थी ईको गार्डेन से सीएम आवास जा रहे थे। छावनी के मध्य कमान अस्पताल पहुंचते ही अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच विवाद गरमाया। यहां अभ्यर्थी जहां ¨हसात्मक हो गए, वहीं सेना ने आम राहगीरों को बचाने के लिए मध्य कमान अस्पताल का गेट उनके लिए खोल दिया। आम लोगों को अस्पताल में प्रवेश देकर उनको दूसरे रास्तों से रवाना किया गया। इस ¨हसा की सूचना सेना के वरिष्ठ अफसरों को दी गयी। मध्य यूपी सब एरिया मुख्यालय ने मौके पर दो क्यूआरटी रवाना की। इस बीच पुलिस अभ्यर्थियों को बीच में रोकने में नाकाम रही। अभ्यर्थियों को अब्दुल हमीद चौक के पास रोका जा सका। अभ्यर्थी बड़ी ¨हसा की तैयारी में थे। लिहाजा उन्होंने रास्ते से ईंट, पत्थर और लाठियां एकत्र कर ली।

तनावपूर्ण स्थिति पर मिलिट्री पुलिस ने संभाला मोर्चा
अब्दुल हमीद चौक पर पुलिस बल की संख्या एक दर्जन से बढ़कर तीन दर्जन हो गयी। जबकि अभ्यर्थियों का हुजूम हाथ में पत्थर लेकर आगे बढ़ने पर आमादा था। करीब तीन बजे सेना मेडिकल कोर की क्यूआरटी स्मृतिका के सामने पहुंची। उनके हथियारबंद जवानों को देख अभ्यर्थी पत्थरों को एमबी क्लब की ओर फेंकने लगे। स्थिति तनावपूर्ण थी लिहाजा मौके पर एडम कमांडेंट कर्नल मुक्तेश कपिल मिलिट्री पुलिस के अफसरों के साथ पहुंचे। क्यूआरटी पहुंचने के बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों की घेरेबंदी की।
छह से अधिक पुलिसकर्मी घायल : प्रदर्शन के दौरान हुए पथराव में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। पत्थर लगने से एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्र, इंस्पेक्टर कृष्णानगर अंजनी कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी, दारोगा दिनेश पांडेय समेत आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को चोटें आईं हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपितों को चिह्न्ति कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
UPTET: बीएड टीईटी के प्रदर्शन के चलते दो घंटे तक हाई अलर्ट पर रही सेना, बीएड और टीईटी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के चलते बंद रहे सैन्य इलाकों के गेट UPTET: बीएड टीईटी के प्रदर्शन के चलते दो घंटे तक हाई अलर्ट पर रही सेना, बीएड और टीईटी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के चलते बंद रहे सैन्य इलाकों के गेट Reviewed by Anonymous on May 30, 2018 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.