Search This Blog

परिषदीय विद्यालयों पर अंकित मिटवाया गया इस्लामिया व उर्दू मीडियम

परिषदीय विद्यालयों पर अंकित मिटवाया गया इस्लामिया व उर्दू मीडियम


परिषदीय विद्यालयों पर अंकित इस्लामिया स्कूल व उर्दू मीडियम को गुरुवार को बीईओ ने मिटवा दिया। हालांकि प्राथमिक विद्यालय उर्दू में अब भी लिखा हुआ है। बीएसए के आदेश पर यह कार्रवाई दैनिक जागरण में खबर प्रकाशन के बाद हुई। खुद की लापरवाही को छिपाते हुए बीईओ ने तीनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगने की बात कही है।
लहरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय शहर बाजार, प्राथमिक विद्यालय शाहकुलीपुर व प्राथमिक विद्यालय सुल्तानापुर शाहपुर में सरकार का फरमान नहीं चलता है। यह विद्यालय मदरसा की तर्ज पर संचालित हो रहे हैं। बच्चों को शिक्षा मात्र भाषा हंिदूी के स्थान पर उर्दू में दी जाती है। जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को स्कूल बंद रहते हैं, जबकि रविवार को इनमें शिक्षण कार्य होता है। इसका खुलासा करते हुए ‘दैनिक जागरण’ ने गुरुवार के अंक में ‘सरकारी स्कूल पर इस्लामिया की मुहर’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशन के बाद बीएसए अजय कुमार के मौखिक आदेश पर बीईओ रणजीत कुमार ने तीनों विद्यालयों पर इस्लामिया व उर्दू मीडियम लिखा होना पुताई कर मिटवा दिया।
परिषदीय विद्यालयों पर अंकित मिटवाया गया इस्लामिया व उर्दू मीडियम परिषदीय विद्यालयों पर अंकित मिटवाया गया इस्लामिया व उर्दू मीडियम Reviewed by CNN World News on July 27, 2018 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.