माध्यमिक कॉलेजों में ऊंची पहुंच वाले शिक्षकों को मिला मनचाहा तबादला, तबादलों में खामियों के मामले में बेसिक की तर्ज पर चला मा.शि.परिषद

Search This Blog

माध्यमिक कॉलेजों में ऊंची पहुंच वाले शिक्षकों को मिला मनचाहा तबादला, तबादलों में खामियों के मामले में बेसिक की तर्ज पर चला मा.शि.परिषद - UP Shiksha Mitra Latest News

लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के अंतर जिला तबादलों में जिस तरह से गड़बड़ियां उजागर हो रही हैं, वैसी ही खामियां माध्यमिक शिक्षकों के स्थानांतरण में हैं। बेसिक स्कूलों में चंद शिक्षकों का ऑफलाइन तबादला हुआ, जबकि माध्यमिक में जितने ऑनलाइन स्थानांतरण हो चुके हैं, लगभग उतने ही ऑफलाइन तबादले हो रहे हैं। यह प्रक्रिया अब भी जारी है। खास बात यह है कि शिक्षक का पीड़ित होना भी जरूरी नहीं है, केवल ऊंची पहुंच से ही मनचाहा तबादला हो रहा है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने छह जून को पहली बार ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत राजकीय इंटर कालेजों के 581 शिक्षकों के तबादले किए। मुख्यमंत्री ने पंचम तल स्थित अपने कार्यालय से इस सूची को जारी किया। वेबसाइट पर उनके क्लिक करते ही आवेदकों के मोबाइल में तबादले के मैसेज पहुंचे। इस पारदर्शी प्रक्रिया का खूब प्रचार हुआ लेकिन, अफसरों ने यह नहीं बताया इन तबादलों के पहले तमाम शिक्षकों के ऑफलाइन स्थानांतरण हो चुके हैं। निर्देश था कि जून के बाद अशासकीय व राजकीय शिक्षकों के तबादले नहीं होंगे लेकिन, निदेशालय में अब भी स्थानांतरण सूची लगातार आ रही हैं और संबंधित शिक्षक की रिपोर्ट तलब की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक या फिर अन्य अफसर की जगह मंत्री का कार्यालय हर आदेश जारी कर रहा है। एलटी ग्रेड के 80 और प्रवक्ता के करीब 50 तबादला आदेश जारी होने की प्रक्रिया में हैं। - UP Shiksha Mitra Latest News
माध्यमिक कॉलेजों में ऊंची पहुंच वाले शिक्षकों को मिला मनचाहा तबादला, तबादलों में खामियों के मामले में बेसिक की तर्ज पर चला मा.शि.परिषद माध्यमिक कॉलेजों में ऊंची पहुंच वाले शिक्षकों को मिला मनचाहा तबादला, तबादलों में खामियों के मामले में बेसिक की तर्ज पर चला मा.शि.परिषद Reviewed by Anonymous on July 07, 2018 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.