Search This Blog

एलटी शिक्षक भर्ती में हिंदी शिक्षक का आवेदन अंग्रेजी का प्रवेशपत्र, तैयारी में फिर बड़ी चूक आई सामने -Lt Grade Admit card

एलटी शिक्षक भर्ती में हिंदी शिक्षक का आवेदन अंग्रेजी का प्रवेशपत्र, तैयारी में फिर बड़ी चूक आई सामने -Lt Grade Admit card

इलाहाबाद : एलटी ग्रेड परीक्षा 2018 की तैयारी में फिर बड़ी चूक सामने आई है। अभ्यर्थी ने हंिदूी शिक्षक बनने के लिए आवेदन किया, उसे जारी प्रवेशपत्र में अंग्रेजी विषय दर्ज है। विषय बदलने से वह इम्तिहान नहीं दे सकेगा। सिर्फ एक दिन का समय है इसके बाद भी उप्र लोकसेवा आयोग यानी यूपी पीएससी निर्देशों में लगातार बदलाव कर रहा है। उनको लेकर अभ्यर्थी खासे परेशान हैं, अब वह सुदूर परीक्षा केंद्रों पर कैसे पहुंचे। 1प्रदेश के राजकीय माध्यमिक कालेजों की 10768 पदों के लिए एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा यूपी पीएससी करा रहा है। इम्तिहान की तैयारी में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। यूपी पीएससी ने अभ्यर्थियों की बिना अर्हता व पात्रता की जांच किए प्रवेश पत्र जारी किया है। इसी बीच अभ्यर्थी लक्ष्मी नारायण यादव अनुक्रमांक 66524 ने दावा किया है कि उसने हंिदूी विषय का शिक्षक बनने के लिए आवेदन किया था लेकिन, यूपी पीएससी ने उसे अंग्रेजी विषय की परीक्षा देने का प्रवेशपत्र जारी किया है। उसे मथुरा जिले में इम्तिहान देना है। विषय बदलने से वह परेशान है। हालांकि यूपी पीएससी के सचिव जगदीश का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन में लक्ष्मी नारायण ने अंग्रेजी विषय के लिए ही आवेदन किया है। बोले, जिस हंिदूी के आवेदन पत्र को दिखाया जा रहा है, उसमें विषय के साथ उसका कोड नहीं लिखा है। इसमें आयोग की गलती नहीं है।
एलटी शिक्षक भर्ती में हिंदी शिक्षक का आवेदन अंग्रेजी का प्रवेशपत्र, तैयारी में फिर बड़ी चूक आई सामने -Lt Grade Admit card एलटी शिक्षक भर्ती में हिंदी शिक्षक का आवेदन अंग्रेजी का प्रवेशपत्र, तैयारी में फिर बड़ी चूक आई सामने -Lt Grade Admit card Reviewed by CNN World News on July 28, 2018 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.