न्यूदिल्ली में आयोजित सभी राज्यों के SSA कर्मी की पहली बैठक हुई जिसमें 6 राज्यों के प्रतिनिधि ने भाग लिया
न्यूदिल्ली में आयोजित सभी राज्यों के SSA कर्मी की पहली बैठक हुई जिसमें 6 राज्यों के प्रतिनिधि ने भाग लिया
(1) छत्तीसगढ़ के सभी SSA कर्मी को सहायक शिक्षक के रूप में सविलियन किया गया है | वहाँ सरकारी शिक्षक और इनकी सैलरी SAME है |
Primary - 24000
Up Primary - 42000
इनकी सुरवात 1500 रुपये से हुई थी
(2) मध्य प्रदेश के सभी SSA कर्मी को सविलियन के लिए कार्य चल रहा है, वहाँ इनकी सैलरी
PRIMARY - 37000
UP PRIMARY - 48000
इनकी सुरवात 1500 रुपये से हुई थी
यहाँ SSA कर्मी को प्रमोशन भी दिया जाता है
PRIMARY - 37000
UP PRIMARY - 48000
इनकी सुरवात 1500 रुपये से हुई थी
यहाँ SSA कर्मी को प्रमोशन भी दिया जाता है
(3) उतर प्रदेश के सभी SSA कर्मी का सविलियन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कैंसिल हो गया है |
अभी इनको 10000 मिल रहा है
इनकी सुरवात 1000 रुपये से हुई थी
अभी इनको 10000 मिल रहा है
इनकी सुरवात 1000 रुपये से हुई थी
(4) बिहार के सभी SSA कर्मी को अभी 19000 से 27000 मिल रहा है | SAME WORK SAME PAY का केस अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है |
इनकी सुरवात 1000 रुपये से हुई थी
इनकी सुरवात 1000 रुपये से हुई थी
(5)वेस्ट बंगाल में SSA कर्मी की सेवा स्थायी कर दी गई है | अभी 10000 से 13000 तक मिलता है | इन्हे ईपीएफ, हेल्थ इंश्योरेंस भी मिलता है |
इनकी सुरवात 1000 रुपये से हुई थी
इनकी सुरवात 1000 रुपये से हुई थी
इस बैठक की अध्यक्षता मधुमिता मुखोपाध्याय (बेस्ट बंगाल) ने की मंच का संचालन सिंटू सिंह (झारखंड) ने किया | इस बैठक के व्यवस्थापक रंजीत कुमार जायसवाल (झारखंड) के थे | इस बैठक में छत्तीसगढ़ से 4 प्रतिनिधि शामिल हुये, जिसमेँ वीरेंद्र दूबे, सोनाराम पटेल | मध्य प्रदेश से शिल्पी शिवान, अमित जैन, हीरालाल नवरिया, बी स मालवीय | झारखंड से रंजीत जायसवाल, सिंटू सिंह, ःऋषिकेश पाठक, बजरंग प्रसाद, नरोतम मुंडा, अभिषेक सिन्हा, मोहन मंडल | वेस्ट बंगाल से मधुमिता मुखोपाध्याय, असीम चक्रवर्ती, प्रणय दास, आ चौधरी | बिहार से आनंद कौशल सिंह, सहदेव यादव, उतर प्रदेश से जितेंद्र शाही, शिव कुमार शुक्ला, धर्मेन्द्र पाण्डेय, सचिन शर्मा, सतेंद्र वालिया,
अशोक कुमार, उतर प्रदेश से दर्जनों साथियों ने शिरकत की |
केंद्रीय टीम का निर्माण करने के लिए मधुमिता मुखोपाध्याय को संयोजक चुना गया |
धन्यवाद
अशोक कुमार, उतर प्रदेश से दर्जनों साथियों ने शिरकत की |
केंद्रीय टीम का निर्माण करने के लिए मधुमिता मुखोपाध्याय को संयोजक चुना गया |
धन्यवाद
न्यूदिल्ली में आयोजित सभी राज्यों के SSA कर्मी की पहली बैठक हुई जिसमें 6 राज्यों के प्रतिनिधि ने भाग लिया
Reviewed by CNN World News
on
July 29, 2018
Rating:
No comments: