Search This Blog

उच्च शिक्षा: शिक्षक भर्ती में शिक्षाशास्त्र परीक्षा से एमएड वाले होंगे बाहर, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती मामले में हाईकोर्ट के निर्देश के अनुपालन में यूपीएचईएससी ने लिया निर्णय Shikshak Bharti

उच्च शिक्षा: शिक्षक भर्ती में शिक्षाशास्त्र परीक्षा से एमएड वाले होंगे बाहर, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती मामले में हाईकोर्ट के निर्देश के अनुपालन में यूपीएचईएससी ने लिया निर्णय Shikshak Bharti


इलाहाबाद : अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षाशास्त्र के लिए एमएड धारकों को इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग यानि यूपीएचईएससी ने अनर्ह कर दिया है। बुधवार की बैठक में शिक्षाशास्त्र में केवल ‘एमए इन एजुकेशन’ वालों को ही शामिल करने का निर्णय हुआ। इससे विज्ञापन 47 की लिखित परीक्षा से पहले ही एमएड धारकों को बाहर किया जाएगा।
यूपीएचईएससी की विज्ञापन 47 के तहत 35 विषयों में चयन के लिए लिखित परीक्षा नवंबर में प्रस्तावित है। परीक्षा में 1150 पदों के सापेक्ष 48 हजार लोगों के आवेदन हो चुके हैं। इनमें शामिल होने के लिए विषयवार शैक्षिक अर्हता अलग-अलग है। शिक्षाशास्त्र में एमएड को मान्य करने के मामले में याचिका हाईकोर्ट में विचाराधीन थी जिस पर संजय कुमार दुबे बनाम उप्र राज्य व अन्य की याचिका में 14 मई 2018 को आदेश पारित हुआ। इस आदेश के अनुपालन पर विचार के लिए यूपीएचईएससी चेयरमैन प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें निर्णय हुआ कि भर्ती के विज्ञापन संख्या 47 में शिक्षाशास्त्र के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और राज्य सरकार की ओर से निर्धारित अन्य अर्हताएं पूरी करने के साथ ही केवल एमए इन एजुकेशन को ही अर्ह माना जाएगा। सचिव वंदना त्रिपाठी ने कहा कि इससे विज्ञापन 47 में शिक्षाशास्त्र में आवेदन करने वाले एमएड धारकों को मान्य नहीं किया जाएगा। जिन्हें परीक्षा से बाहर किया जा सकता है ऐसे अभ्यर्थियों की अनुमानित संख्या करीब तीन हजार होगी।

करीब विज्ञापन 47 से होंगे बाहर कर चुके हैं आवेदन के 534 पदों पर भर्ती जल्द
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : रिक्त पदों पर भर्तियों को गति देने की राज्य सरकार की मंशा स्पष्ट होने के बाद यूपीएचईएससी ने भी तेजी से कार्य शुरू कर दिया है। भर्ती के लिए पूर्व घोषित विज्ञापन 47 की लिखित परीक्षा की रूपरेखा अभी नहीं बन सकी है कि बुधवार को यूपीएचईएससी ने 534 पदों की एक और भर्ती का एलान कर दिया। यूपीएचईएससी ने निर्णय लिया कि अशासकीय महाविद्यालयों में 534 भर्ती के लिए नया विज्ञापन जारी होगा। यह विज्ञापन 49, के रूप में होगा, क्योंकि विज्ञापन 47 और 48 पहले से ही घोषित हैं। सचिव त्रिपाठी ने बताया कि के 534 रिक्त पदों का अधियाचन शिक्षा निदेशक, उच्च शिक्षा से प्राप्त है। नए पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की सभी तरह की व्यवस्थाएं करनी होंगी।
उच्च शिक्षा: शिक्षक भर्ती में शिक्षाशास्त्र परीक्षा से एमएड वाले होंगे बाहर, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती मामले में हाईकोर्ट के निर्देश के अनुपालन में यूपीएचईएससी ने लिया निर्णय Shikshak Bharti उच्च शिक्षा: शिक्षक भर्ती में शिक्षाशास्त्र परीक्षा से एमएड वाले होंगे बाहर, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती मामले में हाईकोर्ट के निर्देश के अनुपालन में यूपीएचईएससी ने लिया निर्णय Shikshak Bharti Reviewed by CNN World News on September 06, 2018 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.