35 जिलों के बीएसए से जवाब तलब, सह समन्वयकों (ABRC) द्वारा मोबाइल एप इस्तेमाल न किए जाने का मामला
भदोही : शिक्षा निदेशक बेसिक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने भदोही सहित 35 जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। यह कार्रवाई सह समन्वयकों द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से कक्षावलोकन एवं सहयोगात्मक पर्यवेक्षण में लापरवाही पर की गई है। चेताया है कि सभी सह समन्वयकों से विद्यालय अनुश्रवण एवं कक्षावलोकन के दौरान मोबाइल एप का शत प्रतिशत प्रयोग सुनिश्चित कराएं। हकीकत यह है कि शासन के वेबसाइट पर हटाने के बाद भी एबीआरसी की तैनाती चल रही है।
शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के दफ्तर में सह समन्वयकों की तैनाती की जाती है। जनपद के सभी छह ब्लाक संसाधन केंद्रों पर वर्तमान समय में आठ सह समन्वयकों की तैनाती की गई थी। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शासनादेश और कानून को ताक पर रखकर नवीनीकरण की पत्रवली को रद्दी की टोकरी में डाल दिया। सह समन्वयकों को नवीनीकरण करने के बजाए उन्हें स्कूलों पर भेज दिया गया। इसके बाद भी शासन के वेबसाइट पर अभी भी सह समन्वयक तैनात हैं। वेबसाइट पर तैनात तो रहे पर, मोबाइल एप पर कक्षावलोकन नहीं कराया गया।
शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के दफ्तर में सह समन्वयकों की तैनाती की जाती है। जनपद के सभी छह ब्लाक संसाधन केंद्रों पर वर्तमान समय में आठ सह समन्वयकों की तैनाती की गई थी। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शासनादेश और कानून को ताक पर रखकर नवीनीकरण की पत्रवली को रद्दी की टोकरी में डाल दिया। सह समन्वयकों को नवीनीकरण करने के बजाए उन्हें स्कूलों पर भेज दिया गया। इसके बाद भी शासन के वेबसाइट पर अभी भी सह समन्वयक तैनात हैं। वेबसाइट पर तैनात तो रहे पर, मोबाइल एप पर कक्षावलोकन नहीं कराया गया।
35 जिलों के बीएसए से जवाब तलब, सह समन्वयकों (ABRC) द्वारा मोबाइल एप इस्तेमाल न किए जाने का मामला
Reviewed by CNN World News
on
October 09, 2018
Rating:

No comments: