Search This Blog

68500 शिक्षक भर्ती में स्क्रूटनी भी पूरी, अब रिपोर्ट का इंतजार: जल्द ही रिपोर्ट सार्वजनिक होने की उम्मीद

68500 शिक्षक भर्ती में स्क्रूटनी भी पूरी, अब रिपोर्ट का इंतजार: जल्द ही रिपोर्ट सार्वजनिक होने की उम्मीद


इलाहाबाद : परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के दावेदारों की स्क्रूटनी का कार्य पूरा हो चुका है। शासन को इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट भेजी गई है। एक लाख सात हजार से अधिक कॉपियों पर कितने नए अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो रहे हैं और कितने चयनित कॉपी पर फेल हैं, इससे भी अवगत कराया गया है। अब सभी की निगाहें उच्च स्तरीय समिति की जांच रिपोर्ट और शासन के अगले कदम पर लगी हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही रिपोर्ट सार्वजनिक होगी।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती के लिखित परीक्षा परिणाम पर गंभीर आरोप लगने के बाद 22 अगस्त को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने कॉपियों की नए सिरे से जांच कराने का निर्देश दिया था। इसमें परीक्षा कार्य करने वाली एजेंसी की जगह शिक्षा विभाग के अफसरों को लगाया गया। एक लाख से अधिक कॉपियां खंगालने में एक माह का समय लगा। सूत्रों की मानें तो कॉपी से एवार्ड ब्लैंक पर अंक दर्ज करने में गड़बड़ी मिली। उनमें से कुछ प्रकरण स्कैन कॉपी वितरण के साथ ही सामने आ चुके हैं, बाकी संशोधित रिजल्ट में उजागर होंगे। ऐसे ही कई अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जो कॉपी पर अनुत्तीर्ण हैं लेकिन, शिक्षक भर्ती में चयनित हो गए हैं। इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। हालांकि भर्ती के संबंध में अंतिम निर्णय शासन ही करेगा।
68500 शिक्षक भर्ती में स्क्रूटनी भी पूरी, अब रिपोर्ट का इंतजार: जल्द ही रिपोर्ट सार्वजनिक होने की उम्मीद 68500 शिक्षक भर्ती में स्क्रूटनी भी पूरी, अब रिपोर्ट का इंतजार: जल्द ही रिपोर्ट सार्वजनिक होने की उम्मीद Reviewed by CNN World News on October 03, 2018 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.