TGT-PGT शिक्षक भर्ती के तहत प्रदेश के माध्यमिक कालेजों को मिले 668 शिक्षक
इलाहाबाद : प्रदेश भर के अशासकीय माध्यमिक कालेजों में लंबे समय से रिक्त चल रहे पदों पर 668 शिक्षकों का आवंटित कर दिया है। चयन बोर्ड ने शनिवार को विभिन्न विषयों के चयनित 590 स्नातक शिक्षक व 78 प्रवक्ताओं को मेरिट के अनुसार कालेज दिया है। उसकी पूरी सूची वेबसाइट पर अपलोड है। कालेज आवंटन होते ही अब जल्द ही शिक्षक ज्वाइन करेंगे। यह प्रक्रिया भी काफी समय से लंबित चल रही थी।1सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने शनिवार को कालेज आवंटन किया है। इनमें स्नातक शिक्षक वर्ष 2011 हंिदूी विषय में बालक वर्ग में 193, बालिका में 17, संस्कृत विषय के बालक वर्ग में 93, बालिका पांच, विज्ञान विषय के बालक वर्ग में 179 व बालिका 18 को संबंधित कालेजों में भेजा गया है। इसी तरह से स्नातक शिक्षक वर्ष 2013 गणित विषय का पुनमरूल्यांकन के बाद बालक वर्ग में नौ व बालिका वर्ग में एक को, स्नातक शिक्षक वर्ष 2010 जीव विज्ञान पुनर्मूल्यांकन के बाद बालक वर्ग में 31 व बालिका वर्ग में तीन को कालेज आवंटित हुए हैं। इस संबंध में हाईकोर्ट ने 18 अप्रैल 2018 को आदेश दिया था। स्नातक शिक्षक वर्ष 2010 संस्कृत विषय के बालक वर्ग में 37 व बालिका वर्ग में चार का चयन कोर्ट के 23 फरवरी 2018 के आदेश पर हुआ था। 1टीजीटी वर्ष 2011 का इंटरव्यू 29 से : चयन बोर्ड ने स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी वर्ष 2011 की लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार का कार्यक्रम घोषित किया है। 29 व 30 अक्टूबर को कला, संगीत, कृषि व उर्दू विषय का साक्षात्कार होगा। 31 अक्टूबर को कला के शेष अभ्यर्थी, गृह विज्ञान व कृषि विषय का, एक नवंबर को कला व गृह विज्ञान के शेष अभ्यर्थी और वाणिज्य विषय का साक्षात्कार होगा। चयन बोर्ड की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक की सूची अपलोड की गई है।
TGT-PGT शिक्षक भर्ती के तहत प्रदेश के माध्यमिक कालेजों को मिले 668 शिक्षक
Reviewed by CNN World News
on
October 07, 2018
Rating:
No comments: