यूपी के पौने दो लाख पीड़ित शिक्षामित्रों की कराहती एवं दम तोड़ती हुई असीम पीड़ित जीवन का दर्द, ईको गार्डेन में आज दिनांक -18 जनवरी से जुटेगें हजारों असीम पीड़ित शिक्षामित्र Shiksha Mitra,
यूपी के पौने दो लाख पीड़ित शिक्षामित्रों की कराहती एवं दम तोड़ती हुई असीम पीड़ित जीवन का दर्द, ईको गार्डेन में आज दिनांक -18 जनवरी से जुटेगें हजारों असीम पीड़ित शिक्षामित्र Shiksha Mitra,
जैसा कि ईको गार्डेन में हजारों असीम पीड़ित शिक्षामित्र और उनके समर्थन में आए अन्य संगठन शुक्रवार को सरकार के खिलाफ हुंकार भरेगे। आम शिक्षक/शिक्षामित्र एसोसिएशन की अध्यक्ष उमा देवी अपनी मांगों को लेकर पिछले 274दिन से ईको गार्डेन में धरने पर बैठी है ,उन्होंने बताया कि शिक्षामित्र भूखे मर रहे है। लेकिन सरकार उनके लिए कुछ नहीं कर रही है। अब वे लोग आन्दोलन छेड़ेगे
आम शिक्षक/शिक्षामित्र एसोसिएशन की अध्यक्ष उमा देवी का आरोप है सरकार ने साजिश के तहत शिक्षामित्रों को आयोग्य ठहराया है। जिससे एक हजार शिक्षामित्र मजबूर होकर मौत को गले लगा चुके हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षामित्रों ने अपनी मांगों को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान, गांधी प्रतिमा, भूख हड़ताल, आमरण अनशन किया। सुहागिन शिक्षामित्रों ने केश और ब्राह्मण शिक्षामित्रों ने जनेऊ का परित्याग किया। इसके बावजूद सरकार नहीं पसीजी!समर्थन में उतरे अन्य संगठन
उमा देवी ने बताया कि जब तक अनुसूची-9 की मांग पूरी नहीं होती तो वे लोग परिवार के साथ धरना करेंगे। शिक्षामित्रों के समर्थन में रेलवे, किन्नर समाज, दिव्यांग बच्चे, अधिवक्ता संघ, नारी संगठन, संविदा कर्मचारी संघ समेत कई संगठन आए है! शुक्रवार को वे शिक्षामित्रों के साथ प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे
आश्वासन झूठा निकला
शिक्षामित्रों के प्रदर्शन पर उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शिक्षामित्रों को बुलाकर बातचीत की थी। इसके बाद उन्हें आश्वासन दिया था कि अनुसूची-9 की मांग को स्वीकार कर लिया जाएगा उन्होंने शिक्षामित्रों से दीपावली तक का वक्त मांगा था। लेकिन उनका दिया गया आश्वासन गलत निकला
यूपी के पौने दो लाख पीड़ित शिक्षामित्रों की कराहती एवं दम तोड़ती हुई असीम पीड़ित जीवन का दर्द, ईको गार्डेन में आज दिनांक -18 जनवरी से जुटेगें हजारों असीम पीड़ित शिक्षामित्र Shiksha Mitra,
Reviewed by CNN World News
on
January 18, 2019
Rating:
No comments: