69000 शिक्षक भर्ती इलाहाबाद कोर्ट अपडेट: पल-पल की लेटेस्ट अपडेट के लिए इसी लिंक को रिफ्रेश करें
👉व्यस्तता के कारण अपडेट नहीं कर पाए थे। प्रयागराज में केस पहले कोर्ट 18 में प्रकाश पाडिया जी सुन रहे थे जिसे आज कोर्ट 19 में न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता के समक्ष रखा गया है।
👉अभी कोर्ट 19 में दूसरी कोर्ट से ट्रांसफर होकर आए केसेस सुने जा रहे हैं। फिलहाल फ्रेश केस आइटम नम्बर 178 की सुनवाई हो रही है।
👉1) केस में लगभग 90 याचिकाएं कनेक्टेड हैं जिसमें लीडिंग याचिका Writ A - 713/2019 Reena Singh के नाम से है।
.
.
👉2) यह याचिका डेली कॉज लिस्ट में आइटम #2 पर सुनवाई के लिए लिस्टेड है।
.
.
👉3) डेली कॉज लिस्ट अधिकतर सबसे अंत मे उठाई जाती है। इससे पहले
फ्रेश केसेस,
बैकलॉग फ्रेश केसेस,
सप्लीमेंट्री फ्रेश केसेस,
और अडिशनल कॉज लिस्ट उठाई जाती हैं।
.
.
👉4) हमारे अनुसार सुनवाई लंच के बाद हो पाएगी बाकी जज साहब जल्दी जल्दी सुनने लगे तो अलग बात है।
👉प्रयागराज में आज की सुनवाई में अधिक कुछ होने की संभावना नहीं है। दो अलग अलग बेंच में सेम मैटर होने पर जहां पर at length केस सुना जाता है उसी को दूसरी बेंच फॉलो कर लेती है।
👉लंच होने के समय प्रयागराज में अभी तक फ्रेश केसेस ही चल रहे हैं और लखनऊ में कल के बचे बैकलॉग फ्रेश केसेस सुने जा रहे हैं।
👉प्रयागराज में आयुष दुबे, रवि पाण्डे और यादव जी सीनियर काउंसल गजेंद्र प्रताप चौहान के साथ जुटे हुए हैं ताकि सुनवाई होने पर छोटी से छोटी डेट ली जा सके। 01 फरवरी डेट लगने की संभावनाएं लगभग निल हैं, मंडे की डेट मिलने के चान्सेस हैं।
👉प्रयागराज में छोटी डेट लेना इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है कि जब तक दोनों कोर्ट से स्टेटस quo नहीं हट जाता तब तक रिजल्ट जारी करना कोर्ट की अवमानना माना जायेगा।
👉69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ मैटर में प्रयागराज में आज सुनवाई मुश्किल, अब सारी निगाहें लखनऊ बेंच पर ।
👉प्रयागराज
NDOH :- 06 FEB 2019
Status Quo extended.
*हाइकोर्ट इलाहाबाद*
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
आज दिनांक 31 जनवरी को इलाहाबाद हाइकोर्ट में 69000 कटऑफ मामले की सुनवाई शुरू हुई वकीलों ने अपना पक्ष रखा गया कम समय मे ही कोर्ट ने अगली डेट 6 फरवरी 2019 को लगा दी ।
अब अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी ,लेकिन यथास्थिति जारी रहेगी इस बीच सरकार द्वारा भर्ती संबंधी कोई प्रक्रिया नही की जाएगी ।
👉व्यस्तता के कारण अपडेट नहीं कर पाए थे। प्रयागराज में केस पहले कोर्ट 18 में प्रकाश पाडिया जी सुन रहे थे जिसे आज कोर्ट 19 में न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता के समक्ष रखा गया है।
👉अभी कोर्ट 19 में दूसरी कोर्ट से ट्रांसफर होकर आए केसेस सुने जा रहे हैं। फिलहाल फ्रेश केस आइटम नम्बर 178 की सुनवाई हो रही है।
👉1) केस में लगभग 90 याचिकाएं कनेक्टेड हैं जिसमें लीडिंग याचिका Writ A - 713/2019 Reena Singh के नाम से है।
.
.
👉2) यह याचिका डेली कॉज लिस्ट में आइटम #2 पर सुनवाई के लिए लिस्टेड है।
.
.
👉3) डेली कॉज लिस्ट अधिकतर सबसे अंत मे उठाई जाती है। इससे पहले
फ्रेश केसेस,
बैकलॉग फ्रेश केसेस,
सप्लीमेंट्री फ्रेश केसेस,
और अडिशनल कॉज लिस्ट उठाई जाती हैं।
.
.
👉4) हमारे अनुसार सुनवाई लंच के बाद हो पाएगी बाकी जज साहब जल्दी जल्दी सुनने लगे तो अलग बात है।
👉प्रयागराज में आज की सुनवाई में अधिक कुछ होने की संभावना नहीं है। दो अलग अलग बेंच में सेम मैटर होने पर जहां पर at length केस सुना जाता है उसी को दूसरी बेंच फॉलो कर लेती है।
👉लंच होने के समय प्रयागराज में अभी तक फ्रेश केसेस ही चल रहे हैं और लखनऊ में कल के बचे बैकलॉग फ्रेश केसेस सुने जा रहे हैं।
👉प्रयागराज में आयुष दुबे, रवि पाण्डे और यादव जी सीनियर काउंसल गजेंद्र प्रताप चौहान के साथ जुटे हुए हैं ताकि सुनवाई होने पर छोटी से छोटी डेट ली जा सके। 01 फरवरी डेट लगने की संभावनाएं लगभग निल हैं, मंडे की डेट मिलने के चान्सेस हैं।
👉प्रयागराज में छोटी डेट लेना इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है कि जब तक दोनों कोर्ट से स्टेटस quo नहीं हट जाता तब तक रिजल्ट जारी करना कोर्ट की अवमानना माना जायेगा।
👉69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ मैटर में प्रयागराज में आज सुनवाई मुश्किल, अब सारी निगाहें लखनऊ बेंच पर ।
👉प्रयागराज
NDOH :- 06 FEB 2019
Status Quo extended.
*हाइकोर्ट इलाहाबाद*
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
आज दिनांक 31 जनवरी को इलाहाबाद हाइकोर्ट में 69000 कटऑफ मामले की सुनवाई शुरू हुई वकीलों ने अपना पक्ष रखा गया कम समय मे ही कोर्ट ने अगली डेट 6 फरवरी 2019 को लगा दी ।
अब अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी ,लेकिन यथास्थिति जारी रहेगी इस बीच सरकार द्वारा भर्ती संबंधी कोई प्रक्रिया नही की जाएगी ।
69000 शिक्षक भर्ती इलाहाबाद कोर्ट अपडेट: रीना सिंह के अनुसार 11:55 AM
Reviewed by CNN World News
on
January 31, 2019
Rating:
No comments: