Search This Blog

69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ मामले में सुनवाई की लाइव अपडेट: फिर मिली अगली तारीख, अब कल सुबह से होगी बहस

69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ मामले में सुनवाई की लाइव अपडेट आप नीचे प्राप्त कर सकते हैं, कोर्ट में चल रही सुनवाई की समस्त अपडेट इसी पोस्ट पर समय-समय पर अपडेट की जाएगी कृपया समय-समय पर अपडेट जानने के लिए हमारी इस पोस्ट को बुकमार्क करें और रिफ्रेश कर कर बार-बार देखते रहे।
Court No. 23, Time: 2:15 PM
👉 टीम ने अपना बेस्ट किया है, तिवारी जी की ब्रीफिंग कर दी गयी है। आज उपेंद्र मिश्रा यदि अपना सबमिशन पूरा कर लेते हैं तो तिवारी जी मोर्चा सम्भालने के लिए तैयार हैं।

👉आज इलाहाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता H.N. Singh शिक्षामित्रों का पक्ष रखने के लिए कोर्ट में आये हैं।

👉 केस शुरू होने बाद अपडेट दी जाएगी....
👉 अभी केस शुरू नहीं हुआ है
👉अभी कोर्ट नहीं बैठी है।
👉आ गये जज साहब
👉 केस की सुनवाई हुई शुरू
👉कोर्ट 23 में केस 21 E स्टार्ट। उपेन्द्रनाथ मिश्रा आगे बहस कर रहे हैं उसके बाद एच एन सिंह बहस करेंगे।
👉 लगातार अधिवक्ता पक्ष रखते हुए, कोर्ट में जबरदस्त बहस चलती हुई
👉फायर ब्रिगेड एडवोकेट उपेंद्र मिश्रा साहब की धुआंधार बहस शुरू.....कल से आगे 25 जुलाई के ऑर्डर पर
👉जोरदार बहस करते हुए उपेन्द्र नाथ मिश्रा जी। कोर्ट को समझाते हुए। मिनिमम क्वालीफिकेशन टी ई टी। लेकिन सरकार जबरजस्ती परीक्षा थोप दिया। सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए शिक्षा मित्रों का शानदार पक्ष रखते हुए।
👉 शिक्षामित्रों का मजबूती से पक्ष रखते हुए अधिवक्ता
👉जज साहब पूरी सहमति दर्शा रहे हैं, उपेंद्र मिश्र जी की जोरदार बहस
👉जोरदार बहस करते हुए उपेन्द्र नाथ मिश्रा जी। कोर्ट को समझाते हुए। मिनिमम क्वालीफिकेशन टी ई टी। लेकिन सरकार जबरजस्ती परीक्षा थोप दिया। सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए शिक्षा मित्रों का शानदार पक्ष रखते हुए।
👉अगली तारीख :- 06 FEB 2019
AT 10:15 AM
कल केस में ऑर्डर रिज़र्व होने के आसार।
👉 शेष अपडेट विस्तार से थोड़ी देर में तब तक के लिए वेबसाइट पर बने रहे

69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ मामले में सुनवाई की लाइव अपडेट: फिर मिली अगली तारीख, अब कल सुबह से होगी बहस 69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ मामले में सुनवाई की लाइव अपडेट: फिर मिली अगली तारीख, अब कल सुबह से होगी बहस Reviewed by CNN World News on February 05, 2019 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.