Search This Blog

69000 शिक्षक भर्ती मुद्दा_ए_कटऑफ 23 मई 2019 की कोर्ट अपडेट लीगल टीम की कलम से

👉आज केस की सुनवाई 48वें नम्बर पर होनी सुनिश्चित थी जिसके लिए सभी टॉपमोस्ट सीनियर पैनल की ओर से कोर्टरूम में उपस्थिति थे विपक्ष के चेहरे पर उड़ती हवाईयां केस का रुख स्पष्ट कर रही थीं ।लेकिन केस का ट्विस्ट रहा एक नई याचिका जो 8वें नम्बर पर लगी थी और बहस उसी पर शुरू हो गई और पीछे के केस को भी सम्बद्ध कर दिया गया ।*

*👉बहस के दौरान चंद्रा सर के ऊपर विपक्ष द्वारा लगाई गई आपत्ति खुद बा खुद ध्वस्त हो गई जब माननीय CJ साहब ने यह टिप्पणी की कि वकील का निजी अधिकार है वह निजी पक्ष की ओर से बहस करेगा या सरकार की ओर से ।*


*👉बहस लगभग 10 मिनट ही चली जिसमें चंद्रा सर आज हावी रहे और तिवारी सर और कालिया सर ने भी उनसे सहमति जताई और कुछ पॉइंट पर कोर्ट को संतुष्ट किया ।केस के लिए सोमवार का या बुधवार का दिन सुनवाई के लिए जज साहब द्वारा सुझाया गया जिसपर HN SINGH सर द्वारा अपनी अनुपलब्धता का हवाला देते हुए थोड़ा और समय की मांग की गई जिसे CJ साहब ने स्वीकार करते हुए अपनी ही बेंच में बुधवार का दिन तय कर दिया है ।*

*👉सरकार द्वारा अपील दाखिल कर दी गई है लेकिन केस मेंशन ना होने की वजह से आज अपने साथ सुनवाई के लिए टेकअप नहीं हुई पर जज साहब को अपने पैनल द्वारा यह बात अवगत करा दी गई है कि सरकार ने भी 40 45 के निर्णय के विरुद्ध स्पेशल अपील दाखिल कर दी है ।*
69000 शिक्षक भर्ती मुद्दा_ए_कटऑफ 23 मई 2019 की कोर्ट अपडेट लीगल टीम की कलम से 69000 शिक्षक भर्ती मुद्दा_ए_कटऑफ 23 मई 2019 की कोर्ट अपडेट लीगल टीम की कलम से Reviewed by CNN World News on May 24, 2019 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.