69000 शिक्षक भर्ती बीएड एंट्री मामले की डबल बेंच में हुई सुनवाई की ग्राउंड रिपोर्ट 23 मई- 69000 Teacher News
69000 शिक्षक भर्ती बीएड एंट्री मामले की डबल बेंच में हुई सुनवाई की ग्राउंड रिपोर्ट 23 मई- 69000 Teacher News
आज अवैध बीएड मामले में कोर्ट नम्बर 5 में *14548/2019* 11 नम्बर फ्रेश पर लिस्टेड था, किन्तु लीगल प्रोसिडिंग के तहत हमारा केस कोर्ट नम्बर 3 में ट्रांसफर हुआ, टीम की तरफ से *एडवोकेट डॉ0 एल पी मिश्रा साहब, विधि चाणक्य के नाम से मशहूर एडवोकेट अमित भदौरिया साहब और सर्विस मैटर के मंझे खिलाड़ी एडवोकेट राजीव त्रिपाठी* साहब ने कोर्ट में कमान सम्भाली।
बीएड की तरफ से *एडवोकेट प्रशांत चंद्रा साहब* एपियर हुए, बहस के दौरान विरोधी खेमे ने एक क्षण के लिए सिंगल बेंच द्वारा डिसमिस किये ऑर्डर का जिक्र किया, किन्तु आप के सहयोग से उपस्थित पैनल ने स्थिति को अपने पक्ष में कर लिया। आर्गुमेंट कम्प्लीट होने के बाद कोर्ट ने सरकार द्वारा फ़ाइल की गयी स्पेशल अपील जो की कट ऑफ मैटर पर है उसके साथ हमारे केस को टैग कर दिया गया है, अब *29 मई* को सेम कोर्ट में कट ऑफ के साथ बीएड मुद्दे पर भी सुनवाई होगी। बीटीसी के लिए यह खुशी की बात है की अब कट ऑफ और बीएड मुद्दा एक साथ एक ही कोर्ट से हल होने वाला है, टीम ने वह समय बचा लिया जो अवैध बीएड में अलग से लगने वाला था।
69000 शिक्षक भर्ती बीएड एंट्री मामले की डबल बेंच में हुई सुनवाई की ग्राउंड रिपोर्ट 23 मई- 69000 Teacher News
Reviewed by CNN World News
on
May 23, 2019
Rating:
No comments: