कैबिनेट की बैठक में तबादला नीति में संशोधन पर लग सकती मुहर:चुनाव अधिसूचना समाप्त होने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक मंगलवार को होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में 11 बजे यह बैठक शुरू होगी। संकेत मिल रहे हैं कि तबादला नीति में संशोधन और नई पर्यटन नीति समेत दस महत्वपूर्ण प्रस्ताव कैबिनेट के अनुमोदन के लिए आ सकते हैं। तबादला नीति के तहत 31 मई तक तबादले की प्रक्रिया पूरी करनी होती है लेकिन, यह अवधि चुनाव आचार संहिता में बीत गई। करीब ढाई माह बाद होने जा रही कैबिनेट में जनहित से जुड़े मुद्दे आने की उम्मीद है।
No comments: