124000 एक लाख चौबीस हजार प्रशिक्षित शिक्षामित्रों की लड़ाई अब मथुरा जनपद से आम शिक्षामित्र लड़ने को तैयार
124000 एक लाख चौबीस हजार प्रशिक्षित शिक्षामित्रों की लड़ाई अब मथुरा जनपद से आम शिक्षामित्र लड़ने को तैयार
124000 एक लाख चौबीस हजार प्रशिक्षित शिक्षामित्रों की लड़ाई अब मथुरा जनपद से आम शिक्षामित्र लड़ने को तैयार हो चुके हैं। मित्रों जैसा कि आपको ज्ञात है 2 जुलाई 2019 को माननीय सुप्रीम कोर्ट में एक आम शिक्षामित्र भोला शुक्ला जी द्वारा दायर की गई याचिका पर महत्वपूर्ण सुनबाई हुई। सुनबाई उसी बैंच में हुई जिस बेंच ने शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द किया । मित्रों भोला शुक्ला जी द्वारा दायर याचिका में कहा गया कि 25 जुलाई
2017 को माननीय सुप्रीम कोर्ट से सभी शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन रद्द किया गया और आदेश में कहा राज्य सरकार से कहा गया कि राज्य सरकार इनको इनके पूर्व पद पर रखें।
मित्रों 124000 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षामित्रों को दो वर्षीय प्रशिक्षण लेने के उपरांत अपग्रेड करते हुए ( सहायक अध्यापक का वेतन ) सत्र 2015 -2016 एवं सत्र 2017 -2018 से लगातार जारी किया जा रहा है। याचिका में भोला शुक्ला जी ने कहा कि अपग्रेड पैराटीचर के पद का पूरा वेतन 124000 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षामित्रों को दिया जाए। साथ ही कहा कि जो 10000 रुपये मानदेय दिया जा रहा है वो आर टी ई एक्ट लागू होने के बाद स्नातक पास करने वाले शिक्षामित्रों के लिए है ना कि 124000 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षामित्रों को 1 अगस्त 2017 से अपग्रेडपैराटीचर का वेतन (जो सहायक अध्यापक के समक्ष है) 38878 वो दिया जाए इस पर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को कम वेतन देने पर नोटिस जारी किया है।
मित्रो आज तक जितने भी नेता है प्रदेश स्तर पर उनमें से किसी ने जायज लड़ाई नहीं लड़ी। अगर 124000 की लड़ाई लड़ी होती तो ये दिन आज 124000 श्रेणी वाले शिक्षामित्रों को ना देखना पड़ता । मित्रों जो हुआ वो हुआ लेकिन अब एक उम्मीद की जो किरण दिखाई दी है उसमें सभी साथी सहयोग करें ।
मित्रों इसी को लेकर मथुरा जनपद में भी एक बैठक होनी चाहिए 124000 श्रेणी वाले शिक्षामित्रों की क्योंकि भोला शुक्ला जी के पास इसके सारे साक्ष्य मौजूद है। मित्रों एक बात और अधिकतर जिले से लेकर प्रदेश तक जितने संघठन के मुख्य पदाधिकारी है वो 124000 की श्रेणी से बाहर है । इस कारण ही इन लोगों ने 124000 की लड़ाई नहीं लड़ी। मथुरा में अब इस लड़ाई की मुहिम को तेज किया जाएगा अगर आप सब तैयार हैं तो। आप सभी साथी अपने सुझाव दें। और जल्द ही जनपद स्तर पर एक बैठक बुलाई जाएगी जिसमें भोला शुक्ला जी की याचिका की अगली डेट 26 अगस्त हेतु रणनीति बनाई जाएगी।
124000 टीम मथुरा
मुकेश उपाध्याय
जमील खान
संजीव चौधरी
कमल सिंह चौधरी
राजेन्द्र पटेल
हरिबाबू शर्मा
शिव कुमार शर्मा
संजय पाठक
राजवीर सिंह
प्रीति सिंह
नीरज गुप्ता
मालती देवी
दिनेश चौधरी
सोहन सिंह पहलवान
अमर पाल
सुंदर पाल
सीमा चौधरी
मीनू शर्मा
ममता
आदि
सभी साथी अपने विचार व्यक्त करें इसमें कोई नेता नहीं होगा सिर्फ एक कमेटी होगी जो 5 से 11 लोगों की होगी। आप अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।
मित्रों 124000 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षामित्रों को दो वर्षीय प्रशिक्षण लेने के उपरांत अपग्रेड करते हुए ( सहायक अध्यापक का वेतन ) सत्र 2015 -2016 एवं सत्र 2017 -2018 से लगातार जारी किया जा रहा है। याचिका में भोला शुक्ला जी ने कहा कि अपग्रेड पैराटीचर के पद का पूरा वेतन 124000 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षामित्रों को दिया जाए। साथ ही कहा कि जो 10000 रुपये मानदेय दिया जा रहा है वो आर टी ई एक्ट लागू होने के बाद स्नातक पास करने वाले शिक्षामित्रों के लिए है ना कि 124000 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षामित्रों को 1 अगस्त 2017 से अपग्रेडपैराटीचर का वेतन (जो सहायक अध्यापक के समक्ष है) 38878 वो दिया जाए इस पर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को कम वेतन देने पर नोटिस जारी किया है।
मित्रो आज तक जितने भी नेता है प्रदेश स्तर पर उनमें से किसी ने जायज लड़ाई नहीं लड़ी। अगर 124000 की लड़ाई लड़ी होती तो ये दिन आज 124000 श्रेणी वाले शिक्षामित्रों को ना देखना पड़ता । मित्रों जो हुआ वो हुआ लेकिन अब एक उम्मीद की जो किरण दिखाई दी है उसमें सभी साथी सहयोग करें ।
मित्रों इसी को लेकर मथुरा जनपद में भी एक बैठक होनी चाहिए 124000 श्रेणी वाले शिक्षामित्रों की क्योंकि भोला शुक्ला जी के पास इसके सारे साक्ष्य मौजूद है। मित्रों एक बात और अधिकतर जिले से लेकर प्रदेश तक जितने संघठन के मुख्य पदाधिकारी है वो 124000 की श्रेणी से बाहर है । इस कारण ही इन लोगों ने 124000 की लड़ाई नहीं लड़ी। मथुरा में अब इस लड़ाई की मुहिम को तेज किया जाएगा अगर आप सब तैयार हैं तो। आप सभी साथी अपने सुझाव दें। और जल्द ही जनपद स्तर पर एक बैठक बुलाई जाएगी जिसमें भोला शुक्ला जी की याचिका की अगली डेट 26 अगस्त हेतु रणनीति बनाई जाएगी।
124000 टीम मथुरा
मुकेश उपाध्याय
जमील खान
संजीव चौधरी
कमल सिंह चौधरी
राजेन्द्र पटेल
हरिबाबू शर्मा
शिव कुमार शर्मा
संजय पाठक
राजवीर सिंह
प्रीति सिंह
नीरज गुप्ता
मालती देवी
दिनेश चौधरी
सोहन सिंह पहलवान
अमर पाल
सुंदर पाल
सीमा चौधरी
मीनू शर्मा
ममता
आदि
सभी साथी अपने विचार व्यक्त करें इसमें कोई नेता नहीं होगा सिर्फ एक कमेटी होगी जो 5 से 11 लोगों की होगी। आप अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।
124000 एक लाख चौबीस हजार प्रशिक्षित शिक्षामित्रों की लड़ाई अब मथुरा जनपद से आम शिक्षामित्र लड़ने को तैयार
Reviewed by CNN World News
on
July 08, 2019
Rating:
No comments: