69000 शिक्षक भर्ती: इलाहाबाद हाईकोर्ट (डबल बेंच) दिनाँक - 18/07/2019 सुनवाई का सार सीतापुर टीम की कलम से
69000 शिक्षक भर्ती: इलाहाबाद हाईकोर्ट (डबल बेंच) दिनाँक - 18/07/2019 सुनवाई का सार सीतापुर टीम की कलम से
साथियों आज हम और हमारी टीम के साथी सुबह 9.30 बजे इलाहाबाद पहुँचे। तथा पूरी सीतापुर टीम सुनवाई के समय कोर्ट रूम में मौजूद रही। *साथियों जैसा कि आपको पता है,इलाहाबाद बेंच में आज होने वाली सुनवाई सी जे की बेंच में होनी थी। लेकिन सीजे साहब के उपस्थित न होने के कारण कोर्ट नम्बर 55 में,सीरियल नम्बर 35 पे श्री विक्रम नाथ,तथा पंकज भाटिया जी की बेंच में लग गया।*
लेकिन उस बेंच में केस की अधिकता होने के कारण अपना केस 713/2019 रीना सिंह&अदर्स दूसरी बेंच कोर्ट नम्बर 21 में जस्टिस बघेल की बेंच में 35 नम्बर फ्रेश केस में सुना गया।
*अपना केस 2.50 मिनट पर सुना जाना शुरू हुआ। सरकार की तरफ से अधिवक्ता अर्चना सिंह जी उपस्थित हुई। और कोर्ट को लखनऊ बेंच में हुए ऑर्डर की प्रति देकर यह बताया कि सेम मैटर लखनऊ बेंच में 2 अगस्त को सुना जाना है। इस पर जज साहब भी सहमत दिखे। लखनऊ में होने वाली सुनवाई की डेट के पश्चात दो सप्ताह का समय देते हुए 19 अगस्त सुनवाई की डेट निश्चित की। साथियों इसके अतिरिक्त कोई बहस नही हुई।*
*अपना केस 2.50 मिनट पर सुना जाना शुरू हुआ। सरकार की तरफ से अधिवक्ता अर्चना सिंह जी उपस्थित हुई। और कोर्ट को लखनऊ बेंच में हुए ऑर्डर की प्रति देकर यह बताया कि सेम मैटर लखनऊ बेंच में 2 अगस्त को सुना जाना है। इस पर जज साहब भी सहमत दिखे। लखनऊ में होने वाली सुनवाई की डेट के पश्चात दो सप्ताह का समय देते हुए 19 अगस्त सुनवाई की डेट निश्चित की। साथियों इसके अतिरिक्त कोई बहस नही हुई।*
साथियों जैसा कि हम लोगों ने हमेशा अपने साथियों को पहले से ही अवगत कराया था कि सरकार मात्र सिंगल बेंच में आये ऑर्डर के क्लीयरिफिकेशन के लिए इलाहाबाद कोर्ट गयी है। और वही बात आज सामने आई।
*साथियों आज एक बात स्पस्ट हो गयी है,कि अब जो भी ऑर्डर लखनऊ बेंच से आयेगा, वही इलाहाबाद कोर्ट का भी होगा। और जो दोनों ऑर्डर में मतभेद अभी तक नज़र आ रहा था। उस पर भी विराम लगाने का इलाहाबाद कोर्ट ने कार्य किया।*
साथियों सभी को पता था कि अगली तारीख मिलनी है फिर भी *धन्य है इलाहाबाद के पैरवीकार*,। *बहन रीना सिंह जी के द्वारा जो बिना पूरे प्रदेश से सहयोग लिए ,बिना एकाउन्ट वायरल किये टॉप मोस्ट सीनियर अधिवक्ता श्री अशोक खरे जी तथा सत्य व्रत पांडे जी द्वारा अल्प सहयोग होते हुए भी सीनियर अधिवक्ता श्री एच एन सिंह को कोर्ट रूम में उपस्थित रखा*। सीतापुर टीम इन दोनों पैरवीकार के साथ तन मन धन के साथ थी,है,और रहेगी। और इनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
*जब कि कुछ लोग ऐसी विषम परिस्थिति में जहाँ पर अपना भविष्य दांव पर लगा है, करोड़ो रूपये हड़प कर घर मे बैठकर भविष्य वाणी करते रहे। क्योकि उनको शिक्षामित्रों के भविष्य से कोई मतलब नही है,मतलब है,तो बस राजनीति करने से।*
साथियों सीतापुर टीम 2 अगस्त की होने वाली सुनवाई में मजबूत तैयारी तथा रणनीति के साथ उतरेंगी । और विरोधियों तथा जयचंदों को करारा जवाब देगी।
*आज इलाहाबाद कोर्ट में उपस्थित प्रदेश के सभी साथियों का बहुत बहुत आभार तथा धन्यवाद।*
*हर हर महादेव*
*欄सीतापुर टीम欄
69000 शिक्षक भर्ती: इलाहाबाद हाईकोर्ट (डबल बेंच) दिनाँक - 18/07/2019 सुनवाई का सार सीतापुर टीम की कलम से
Reviewed by CNN World News
on
July 19, 2019
Rating:

No comments: