Search This Blog

औरैया हाईवे पर ट्रक और वैन में टक्कर, हादसे में 8 शिक्षकों की मौत। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। 😢😢 अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

औरैया हाईवे पर ट्रक और वैन में टक्कर, हादसे में 8 शिक्षकों की मौत। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। 😢😢 अश्रुपूरित श्रद्धांजलि:



भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत*
 औरैया जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। यह घटना स्टेट हाईवे पर सहायल थाना क्षेत्र के गपचारियापुर की है। यहां भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में एक महिला अध्यापक समेत पांच अध्यापक शामिल हैं। हादसे में ऑटो चालक की भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
मृतकों में स्वरूपा शुक्ला (61) कार्यवाहक प्रधानाचार्य कन्या विद्यालय पुरवा सुजान में निवासी शांति नगर दिबियापुर, राकेश गुप्ता (61) पुत्र रामनाथ गुप्ता जनता इंटर कॉलेज पुरवा सुजान में टीचर, स्वतंत्र वर्मा (60) पुत्र लालमन निवासी भगवतीगंज दिबियापुर जनता इंटर कॉलेज पुरवा सुजान में टीचर, दिनेश कुमार वर्मा (40) निवासी लखीमपुर खीरी टीचर जनता इंटर कॉलेज, पंकज पाठक (35) ड्राइवर पुरवा भिखनी, संतोष राजपूत (50) पुत्र भगवानदीन निवासी गपचारियापुर टीचर लाल बहादुर शास्त्री पूर्व माध्यमिक विद्यालय इंगलिस टीचर, जमील (42) पुत्र रमजानी निवासी अबाबर दिबियापुर मीठे बतासा कारीगर, बबोल सिंह भदौरिया (45) पुत्र विक्रम भदौरिया निवासी सिखू ठेकेदार शामिल हैं। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों में गोल्डी (18) पुत्री तेज सिंह निवासी बरियारेमऊ सहायल व रईस कुमार( 31) पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी कन्हो शामिल हैं। दोनों का सीएचसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां इनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पाकर डीएम व एसपी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
औरैया हाईवे पर ट्रक और वैन में टक्कर, हादसे में 8 शिक्षकों की मौत। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। 😢😢 अश्रुपूरित श्रद्धांजलि औरैया हाईवे पर ट्रक और वैन में टक्कर, हादसे में 8 शिक्षकों की मौत। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। 😢😢 अश्रुपूरित श्रद्धांजलि Reviewed by CNN World News on July 06, 2019 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.