वित्तविहीन को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा दिलाने को होगा संघर्ष : ओमप्रकाश शर्मा

Search This Blog


वित्तविहीन शिक्षकों को पूरॅकालिक शिक्षक का दर्जा और समान वेतन लागू कराया जाएगा, इसके लिए चाहे कितना ही संघर्ष करना पड़े। यह बात शनिवार को गांधी भवन सभागार में आयोजित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, लखनऊ मण्डल के मण्डलीय सम्मेलन एवं शिक्षक गोष्ठी का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि संघ के अध्यक्ष एवं नेता शिक्षक दल ओम प्रकाश शर्मा (एमएलसी) ने कही।मुख्य अतिथि ने कहा कि अधिकांश शिक्षकों की नजरे अब पुरानी पेंशन बहाली पर लगी हैं। उन्होंने आह्नवान किया कि यदि पुरानी पेंशन पानी है तो संघर्ष के लिए तैयार रहे। संगठन के प्रदेश मंत्री डा. आर.पी. मिश्र ने सम्मेलन के समक्ष दस प्रस्तावों को प्रस्तुत किया। सम्मेलन को मण्डलीय मंत्री डा. सुरेश कुमार तिवारी, सम्मेलन को शिक्षक विधायक जगवीर किशोर जैन, सुरेश कुमार त्रिपाठी, महामंत्री इंद्रासन सिंह, पूर्व एमएलसी डा. प्रमोद कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष रामेश्वर उपाध्याय आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन में लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, बाराबंकी व प्रतापगढ़ के प्रदेश व मण्डल पदाधिकारियों के अतिरिक्त शिक्षक व शिक्षक उपस्थित थे। सम्मेलन को मण्डलीय अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र ने तथा धन्यवाद ज्ञापन हरदोई के जिलाध्यक्ष राजीव मिश्र ने किया।
वित्तविहीन को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा दिलाने को होगा संघर्ष : ओमप्रकाश शर्मा वित्तविहीन को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा दिलाने को होगा संघर्ष : ओमप्रकाश शर्मा Reviewed by CNN World News on July 28, 2019 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.