स्कूल हर दिन आयें (शारदा) अभियान के तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों को पढ़ाएंगे विशेष शिक्षक

Search This Blog


लखनऊ: स्कूल हर दिन आयें (शारदा) अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में सात से 14 आयु वर्ग के चिह्नित किए गए आउट ऑफ स्कूल बच्चों को पढ़ाने के लिए नौ महीने का विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए अलग से विशेष शिक्षक रखे जाएंगे। यह सेवानिवृत्त शिक्षक होंगे जो सरकारी प्राइमरी स्कूल में ही अलग से कक्षाएं लगाकर इन विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। विशेष शिक्षक अगर 10 या उससे अधिक बच्चों को पढ़ा रहे हैं तो 4,000 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा और अगर पांच से 10 बच्चों के बीच में पढ़ा रहे हैं तो 2,000 रुपये मानदेय दिया जाएगा। इससे कम बच्चे होने पर स्कूल के शिक्षक या शिक्षामित्र ही इन्हें पढ़ाएंगे। इसके लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत 17.73 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद के अनुसार आउट ऑफ स्कूल बच्चों को निश्शुल्क किताबें व अन्य जरूरी पाठ्य सामग्री दी जाएगी। इसके लिए शिक्षकों को दो दिन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
अगर सेवानिवृत्त शिक्षक पढ़ाने के लिए उपलब्ध नहीं हैं तो शिक्षक और शिक्षामित्र ही पढ़ाएंगे। विद्यालय प्रबंध समिति की सहमति पर प्रधानाध्यापक उन्हें पढ़ाने के लिए चयनित कर सकेंगे। फिलहाल नौ महीने के विशेष प्रशिक्षण की मानीटरिंग बेसिक शिक्षा अधिकारी करवाएंगे।
स्कूल हर दिन आयें (शारदा) अभियान के तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों को पढ़ाएंगे विशेष शिक्षक स्कूल हर दिन आयें (शारदा) अभियान के तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों को पढ़ाएंगे विशेष शिक्षक Reviewed by CNN World News on July 31, 2019 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.