हरियाली तीज या हरितालिका तीज मे कोई एक अवकाश ले सकती हैं:- सीतापुर के बीएसए ने यही आदेश किया जारी

Search This Blog

हरियाली तीज या हरितालिका तीज मे कोई  एक अवकाश ले सकती हैं:- सीतापुर के बीएसए ने यही आदेश किया जारी

सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने अपने पत्र संख्या बे0शि0प० ,/ 15639-961 / 2018-19 दिनांक 31.12.2018 के द्वारा निर्देशित किया है कि हरि तालिका तीज अथवा हरियाली त्तीज, का अवकाश केवल अध्यापिकाओं / बालिकाओं के लिये होगा। उक्त अवकाशों में केवल एक अवकाश अध्यापिकाओं ,/ बालिकाओं के लिये देय होगा। अतः उपरोकतानुसार अपने विकास क्षेत्र में संचालित विद्यालयों (परिषदीय /मान्यता प्राप्त, प्री प्राइमरी से कक्षा-8 तक) विद्यालयों में उक्त आदेश का पालन कराया जाना सुनिश्चित करें।
(अजय कुमार)
बेसिक शिक्षा अधिकारी
सीतापुर

हरियाली तीज या हरितालिका तीज मे कोई एक अवकाश ले सकती हैं:- सीतापुर के बीएसए ने यही आदेश किया जारी हरियाली तीज या हरितालिका तीज मे कोई  एक अवकाश ले सकती हैं:- सीतापुर के बीएसए ने यही आदेश किया जारी Reviewed by CNN World News on August 02, 2019 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.