*साथियों विधिक टीम का नमस्कार*उच्च न्यायालय द्वारा पारित 3 जुलाई 17000 मानदेय के आदेश में सरकार से ओर दाखिल स्पेशल अपील 403/2019 में आज कोर्ट no 1 के जज पंकज जायसवाल एवम जसप्रीत सिंह की डबल बेंच में सुनवाई हुई।
-सुनवाई सार संक्षेप में-
सरकार के diley condone को कोर्ट ने किया स्वीकार,अपील पर होगी अगली डेट पर बहस
अलग अलग दाखिल दोनों स्पेशल अपील को किया कनेक्ट अगली डेट पर एक साथ होगी सुनवाई
सरकार द्वारा किये गए जोरदार प्रयास के बावजूद कोर्ट ने 3 जुलाई के 17000 मानदेय के आदेश पर नही दिया सरकार को कोई रिलीफ
अपनी अधिवक्ता दुर्गा तिवारी ने कोर्ट को अवगत कराया कि 7631/18 अनुराग व अन्य में जो सुनवाई प्रथम बेंच में हुई है,उसमें जो काउंटर,रिजॉइंडर लगे थे उनको अपील में नही लगाया जिससे ये अपील नॉट मेंटेबुल है जिस पर कोर्ट ने अगली बहस पर समस्त अभिलेख सहित आने को कहा।
सभी रेस्पोंडेंट को बहस के लिए कोर्ट ने किया नोटिस ईशू
सरकार को किसी भी प्रकार का रिलीफ न मिलने से हम लोग का पक्ष मजबूत।
मित्रों अब अपील अब अंतिम बहस के लिए लगी है इसलिये sarkaar भी अपनी पूरी जोर लगा रही और अपनी तरफ se भी बहस के लिए तैयार होना होगा आज sarkaar के बहस हम लोग आश्वस्त हो गए किन बिन्दुओं पर sarkaar मुख्य बहस कर रही बेहतर से हम लोग समझ गए है अब अपनी तरफ से behtr रेकॉर्ड प्रस्तुत करेगे
अधिवक्ता दुर्गा तिवारी मैडम का एक बार पुनः हृदय से आभार।
शेष बाद में।
धन्यवाद।
विधिक टीम एंड सहयोगी साथी
अनुदेशकों के मानदेय 17 हजार से संबंध में आज हुई कोर्ट में सुनवाई के सार
Reviewed by CNN World News
on
September 12, 2019
Rating:

No comments: