UPTET 2019 में पूछे गए प्रश्नों पर हुई आपत्तियों की भरमार, 24 घण्टे में शुल्क और बिना शुल्क भेजी गई 250 से ऊपर आपत्तियां
यूपीटेट 2019 की उत्तरमाला पर 24 घण्टे में हुई आपत्तियों की भरमार, शुल्क और बिना शुल्क भेजी गई 250 से ऊपर आपत्तियां
यूपी टीईटी में पूछे गए प्रश्नों पर आपत्तियों की फिर भरमार हो गई है। दूसरे दिन शाम तक करीब ढाई सौ से अधिक आपत्तियां की गई हैं, अधिकांश आपत्तियां चुनिंदा प्रश्नों पर ही हैं। उनमें से तमाम अभ्यर्थियों ने बिना शुल्क जमा किए ही आपत्ति भेजी है, जबकि शुल्क के साथ आपत्ति करने वालों की संख्या 100 के करीब पहुंच रही है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इस बार आपत्ति के लिए प्रावधान किया था कि अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न 500 रुपये का भुगतान करना होगा। जिनकी आपत्ति सही होगी उनका धन खाते में रिजल्ट के बाद वापस होगा। आपत्ति गलत निकलने पर धन जब्त हो जाएगा। दूसरे दिन शाम तक 190 अभ्यर्थियों ने बिना शुल्क के ही आपत्ति की। सचिव अनिल भूषण ने बताया कि आपत्तियां 17 जनवरी तक ली जाएंगी।
UPTET 2019 में पूछे गए प्रश्नों पर हुई आपत्तियों की भरमार, 24 घण्टे में शुल्क और बिना शुल्क भेजी गई 250 से ऊपर आपत्तियां
Reviewed by CNN World News
on
January 16, 2020
Rating:

No comments: