69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट 07 फरवरी, शिक्षामित्रों की टीम बहराइच की कलम से, जानिए आज क्या हुआ कोर्ट में विस्तार से

Search This Blog

69000 शिक्षक भर्ती मे सम्मलित शिक्षामित्र साथियो को राम शरण मौर्य/टीम बहराइच का सादर प्रणाम। कोर्ट अपडेट-07.02.2020 साथियो





69000 शिक्षक भर्ती केस आज लंच से पहले समय 12 बजकर 11 मिनट पर टेक अप हुआ विपक्षी अधिवक्ता अनिल तिवारी साहब पहले से काटिन्यू थे जिन्होने अपनी आर्गु पूरी करते हुये कोर्ट को बताया कि 68500 प्रश्न अतिलघुउत्तरीय थे तथा 69000 इटीआर ई मे आप्सनल प्रश्न थे जिसपर कोर्ट ने कमेंट किया पासिंग मार्क का निर्धारण परीक्षा से पहले क्यो नही किया गया जिसका जबाब अनिल तिवारी साहब द्वारा न देकर और रुल 14 पर अपनी बहस किया तथा बीच बीच मे तिवारी साहब कोर्ट के हंसी पात्र भी बने तिवारी जी बहस कर ही रहे थे कि बीच मे कोर्ट ने कहा मिस्टर तिवारी आपका 30 मिनट से ज्यादा हो गया है जिसपर तिवारी जी ने 2 मिनट का समय कोर्ट से और मांगा तथा अपनी आर्गुमेंट पूरी किया।


टीम बहराइच द्वारा पूर्व मे ही यह सूचना दे दी गयी थी कि विपक्षी अधिवक्ता माथुर साहब रिजवाइंडर पर बहस करेंगे ।माथुर साहब अन्त मे खडे़ हुये और कोर्ट से निवेदन किया और कहा कि अभी जो बहस लोगो ने की है वही बहस मेरी भी है मै रिजवाइंडर बहस करुगा जिसको कोर्ट ने माना और अपने केस की डेट 10.02.2020 को आफ्टर फ्रेश लिस्टेड करने का बेंच सेक्रेटरी को निर्देश दिया।


मित्रो


रिजवाइंडर बहस अपने पक्ष की बहस हमाप्त होने के बाद अपिलांट द्वारा की जाती है इसके बाद आर्डर रिजर्व हो जाता है।


यह जो समय है दो तीन दिन का सोमवार मंगलवार बुद्ववार बहुत ही महत्तवपुर्ण है।


आप सभी लोग धैर्य बनाये अब बहस अपने पक्ष की होगी जिसमे अपने पक्ष से डा एल पी मिश्रा साहब सबसे अन्त मे अपना पक्ष रखेंगे।


टीम अपनी रणनीति के तहत अपना कार्य कर रही है आप लोग टीम को आर्थिक सहयोग प्रदान करे जो साथी बहराइच टीम से जुडे़ है।


आपका


राम शरण मौर्य


बलराम बाजपेयी


टीम बहराइच के सभी सहयोगी साथीगण।


सम्पर्क नंबर-6307937294
69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट 07 फरवरी, शिक्षामित्रों की टीम बहराइच की कलम से, जानिए आज क्या हुआ कोर्ट में विस्तार से 69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट 07 फरवरी, शिक्षामित्रों की टीम बहराइच की कलम से, जानिए आज क्या हुआ कोर्ट में विस्तार से Reviewed by CNN World News on February 07, 2020 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.