शिक्षक भर्ती 69000: 1 फरवरी अपडेट, पढें टीम की तैयारियां व अग्रिम रणनीति
डेली कॉज लिस्ट में अपना केस 17 नंबर पर लगा हुआ है जिसकी सुनवाई 11:00 या 12:00 बजे के आसपास शुरू हो जाएगी_
➡️ *कल से सोशल मीडिया पर लिखित सबमिशन को लेकर बवाल मचा हुआ है सभी लोगों द्वारा एक ही शब्द कहा जा रहा है सभी लोग अपना सबमिशन सबमिट कर दें*
➡️ *दोस्तों महाधिवक्ता जी की बहस के बात सरकार ने अपना लिखित सबमिशन तैयार करवाया लेकिन उसके बाद अपना केस लिस्टेड नहीं हुआ और जब लिस्टेड हुआ तब कोर्ट नहीं बैठी इसीलिए सरकार के तरफ से 5 फरवरी को लिखित सबमिशन फाइल करने की बात कही जा रही है*
➡️ *टीम के #मोस्ट_सीनियर_अधिवक्ता_सुरेश_कालिया_जी का भी लिखित सबमिशन तैयार हो चुका है जो 5 फरवरी को सबमिट कर दिया जाएगा अगर सुनवाई हुई तो*
➡️ *बुधवार को #टॉप_मोस्ट_सीनियर अधिवक्ता सुरेश_कालिया_जी बहस करेंगे टीम मात्र एक अधिवक्ता की बहस कराएगी, B.Ed टीम से भी उम्मीद करता हूं की #सीनियर_अधिवक्ता_जयदीप_नारायण_माथुर_जी की बहस कराएं और लिखित सबमिशन सबमिट करें, उसके बाद शिक्षामित्रों के वकीलों को मौका दिया जाए शिक्षामित्रों के बाद अपने वकीलों को जब मौका मिलेगा तब #तिवारी_जी और #चंद्रा_जी दोनों की बहस करा दी जाएगी*
➡️ *#माननीय_मुख्यमंत्री_जी से मिलने के लिए टीम हर व कोशिश कर रही है जिससे मुख्यमंत्री जी से मुलाकात हो सके कुछ चीजें आपको सोशल मीडिया पर नहीं दिखाई जा सकती हैं इसीलिए आपको लगता है कि टीम शांत बैठी है*
➡️ *जिन भाइयों बहनों के रिश्तेदार में सांसद विधायक आते हैं ऐसे लोग टीम को मैसेज करके ज्ञापन प्राप्त कर लें और एक ऐसा कार्य आप लोग भी कर सकते हैं*
*#एक_प्रयास_माननीय_मुख्यमंत्री_जी_से_मुलाकात_के_लिए*
🚩 *#जय_श्रीराम* 🚩
*बीटीसी टीम*
#सर्वेश_प्रताप_सिंह
#विकास_वर्मा
#सुनील_कुमार
शिक्षक भर्ती 69000: 1 फरवरी अपडेट, पढें टीम की तैयारियां व अग्रिम रणनीति
Reviewed by CNN World News
on
February 01, 2020
Rating:
No comments: