69000 शिक्षक भर्ती मामले के 4 महत्वपूर्ण बिन्दु: शिवेंद्र प्रताप सिंह की कलम से
#4_महत्वपूर्ण_बिन्दु 🚩
🎓मिश्रा पहले अधिवक्ता है जितने अधिक चीजों पर बोलेगे उतना आने वाले अधिवक्ताओं के पास चीजें कम होती जाएंगी । रिपीट कोर्ट ने नहीं सुना था अपने किसी अधिवक्ता के मामले में ।
🎓मिश्रा सर की बहस के तुरंत बाद ऑर्डर नहीं रिजर्व होना है इसके बाद विपक्ष के अन्य अधिवक्ता बोलेंगे उसके बाद आपके अधिवक्ताओं को भी अगर वह चाहेंगे बात को रखना तो समय मिलेगा इनके तर्क कुतर्क सब बातों को काटने का ।
🎓अधीर होने के बजाय सभी आवश्यक बिंदुओं पर नजर रखें । जिन मुद्दों पर वो घेरने का प्रयास कर रहे हैं उसकी काट अभी से सभी लोग ढूढें बिना शोर शराबे के । जो बिंदु मेरे समझ मे आ रहे हैं उन सबको सभी टीमों के साथ साझा कर देंगे भले सामने वाला अधिवक्ता पहले से तैयार हो उस चीज के लिए । क्योंकि एक छोटी चूक भी भारी पड़ेगी ।
🎓जो लोग कह रहे हैं कि भाई अभी आपस मे मत करो आरोप प्रत्यारोप आज 9 बजे सुन लीजिए अपने भाई को एक बार और,केस पर भी काम लगातार होता रहा है और होता रहेगा भले सामने वाला षड्यंत्र करे या कटाक्ष ।।
69000 शिक्षक भर्ती मामले के 4 महत्वपूर्ण बिन्दु: शिवेंद्र प्रताप सिंह की कलम से
Reviewed by CNN World News
on
February 10, 2020
Rating:
No comments: