Search This Blog

शिक्षक भर्ती 69000 कोर्ट अपडेट 6 फरवरी:- बीटीसी टीम सर्वेश_प्रताप_सिंह की कलम से

शिक्षक भर्ती 69000 कोर्ट अपडेट 6 फरवरी:- बीटीसी टीम सर्वेश_प्रताप_सिंह की कलम से 


*कोर्ट अपडेट 6 फरवरी*

*लंच के बाद जैसे ही 156/2019 केस की सुनवाई शुरू हुई सीनियर अधिवक्ता प्रशांत चंद्रा जी द्वारा कंटिन्यू बहस प्रारंभ की गई जिसमें उन्होंने आनंद कुमार यादव भोला प्रसाद और शिव पाठक जजमेंट को आधार बनाते हुए बहस की। #सीनियर_अधिवक्ता_प्रशांत_चंद्रा जी भारांक मुद्दे और B.Ed मुद्दे को आधार बनाकर ही अधिकतर बहस किए ।*










➡️ *कुछ लोगों का कहना है B.ed मुद्दे पर बहस हो रही है तो इसमें गलत क्या है भाई आप भारांक मुद्दे और b.ed मुद्दे पर चाहे जितनी बहस कराएं हमारी टीम को कोई समस्या नहीं है लेकिन केस बी एड का हो तो, वहां बहस कराएं आप सभी को पता है 156/2019 में मात्र कट-आफ का ऑर्डर आना है इस आर्डर में भारांक और b.ed मुद्दे का कोई जजमेंट नहीं आना है*






➡️ *विरोधियों द्वारा B.Ed मुद्दे पर जो पिटिशन फाइल की गई हैं आप उस पर चाहे जितनी बहस कराएं टीम को कोई समस्या नहीं।*






➡️ *आज चन्द्रा जी की बहस के बाद 4:00 बजे जैसे ही सीनियर अधिवक्ता अनिल तिवारी जी डायस पर पहुंचे जज साहब डेट लगाने जा रहे थे , लेकिन सीनियर अधिवक्ता के कहने पर जज साहब ने 15 मिनट केस को और सुना जिसमें #सीनियर_अधिवक्ता_अनिल_तिवारी जी द्वारा स्टेट ऑफ महाराष्ट्र और स्टेट ऑफ राजस्थान जजमेंट को आधार बनाकर बहस प्रारंभ की गई 15 मिनट बात करने के बाद जज साहब द्वारा नेक्स्ट डेट 7 फरवरी यानी कल की लगा दी गई*






➡️ *कोर्ट नंबर 1 में #सीनियर_अधिवक्ता_सुरेश_कालिया जी और महाधिवक्ता महोदय जी का ही लिखित सबमिशन कोर्ट में सबमिट हुआ है बाकी किसी भी सीनियर अधिवक्ता का सबमिशन कोर्ट में सबमिट नहीं किया गया। कल तिवारी जी की बहस के बाद उनका भी रिटेन सबमिशन कोर्ट में हज सबमिट कर दिया जाएगा।*






➡️ *कल अपने केस का नंबर फ्रेश के बाद तुरंत आ जाएगा।*






➡️ *हमारी बीटीसी टीम अपने दोनों सीनियर #कालिया जी व #तिवारी जी के माध्यम से कोर्ट पर दबाव बना के रखेगी की आर्डर जल्द रिजर्व हो।*






➡️ *उम्मीद करता हूं कल सीनियर अधिवक्ता जयदीप नारायण माथुर कोर्ट में उपस्थित रहेंगे ताकि अपने तरफ के सभी वकीलों की बहस कल समाप्त हो जाए अगले हफ्ते में विपक्ष के वकीलों को मौका मिले।*






Next date 7 February






Live update





*बीटीसी टीम*


#सर्वेश_प्रताप_सिंह


#विकास_वर्मा


#अतुल_बाजपेई


#सुनील


#रजनीश


#आशुतोष
शिक्षक भर्ती 69000 कोर्ट अपडेट 6 फरवरी:- बीटीसी टीम सर्वेश_प्रताप_सिंह की कलम से शिक्षक भर्ती 69000 कोर्ट अपडेट 6 फरवरी:- बीटीसी टीम सर्वेश_प्रताप_सिंह की कलम से Reviewed by CNN World News on February 06, 2020 Rating: 5

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.