69000 शिक्षकभर्ती :- कल अपना केस CJ बेंच में लगा है और कोर्ट नम्बर 1 की अडिशनल लिस्ट
👉कल अपना केस CJ बेंच में लगा है और कोर्ट नम्बर 1 की अडिशनल लिस्ट नहीं आई है । अगर कोर्ट नम्बर 1 बैठती है तो विपक्ष के वकील केस ट्रांसफर करवाकर कोर्ट नम्बर 1 में बहस जारी रख सकते हैं ।।
👉अगर ऐसा (कोर्ट नम्बर 1 न होने की स्थिति में) होता है तो विपक्ष के अधिवक्ता अगले दिन डेट की डिमांड भी कर सकते हैं क्योंकि केस लगभग 60% सुना जा चुका है और वह #CJ के सामने रखने से बचेंगे ।।
👉बाकी कल न्यायालय में अधिवक्ताओं के माध्यम से आगे की समस्त चीजें स्पष्ट होने के साथ ही आप सबसे साझा की जाएंगी । ये शोभा नहीं देता है आप सबको कि सोशल मीडिया पर जज या कोर्ट के बारे में अपशब्द लिखने से न्यायालय डरकर आपके अनुरूप या मेरे अनुरूप थोड़ी काम करने लगेगा । संयमित शब्द रखा कीजिये साथियो ।
69000 शिक्षकभर्ती :- कल अपना केस CJ बेंच में लगा है और कोर्ट नम्बर 1 की अडिशनल लिस्ट
Reviewed by CNN World News
on
February 12, 2020
Rating:
No comments: